भांजे की परीक्षा में पकड़ा गया मामा, पहुच गया जेल

Uncategorized

munnabhai_JNI_SOLVERलखनऊ : भांजे के लिए प्रेम आखिरकार मामा के लिए मुसीबत बन गया। वह रविवार को पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भांजे के नाम पर परीक्षा देते पकड़ा गया। सुबह की पाली में ग्रुप ‘ए’ के लिए प्रवेश परीक्षा में दो सॉल्वरों समेत चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई।

[bannergarden id=”8″]
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की सुबह की पाली में प्रदेश भर के 917 परीक्षा केंद्रों पर लगभग पांच लाख परीक्षार्थियों को बैठना था। इनमें से 300 ऐसे परीक्षार्थियों को चिह्नित किया गया था, जिनके प्रवेश फॉर्म का ब्योरा एक ही था। सुबह परीक्षा शुरू होते ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की टीम ने उक्त केंद्रों पर उन चिह्नित परीक्षार्थियों की तलाश की और मामला पकड़ में आ गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि रावेंद्र कुमार यादव के नाम से ही दो प्रवेश फॉर्म भरे गए थे। उनमें ब्योरा एक ही था सिवाय फोटो के। एक का परीक्षा केंद्र इलाहाबाद के बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में था और दूसरे का मिर्जापुर के आर्य कन्या पाठशाला में। दोनों उक्त समय पर परीक्षा दे रहे थे, जिन्हें सचल दस्ते ने पकड़ा क्योंकि यह दोनों चिह्नित थे। इस फर्जीवाड़े में मिर्जापुर के केंद्र पर रावेंद्र का मामा परीक्षा दे रहा था, जिसका नाम राम कैलाश यादव है। दूसरी ओर इलाहाबाद के ही संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षार्थी आशीष कुमार गुप्ता पुत्र दीपेंद्र गुप्ता के स्थान पर अजय कुमार यादव को परीक्षा देते पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

टरकाते रहे एफआइआर के लिए

बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालय आरके मिशन इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी अवनीश कुमार पुत्र गोरखनाथ यादव (रोल नंबर 7511997) सुबह की पाली की परीक्षा के दौरान ही अपनी ओएमआर शीट लेकर परीक्षा केंद्र से भाग निकला। उससे फोन पर संपर्क किया गया, तो उसने शीट देने से इन्कार कर दिया और मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद यहां के ऑब्जर्वर थाने पर एफआइआर दर्ज कराने पहुंचे। एक बड़े नेता का नाम लेकर एक व्यक्ति एफआइआर दर्ज किए जाने पर हस्तक्षेप करता रहा। इससे प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही थी। यह बात जब प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव आरके सिंह को पता चली तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया और बलिया में जिला अधिकारी प्रभारी को फोन किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।

[bannergarden id=”11″]
दस फीसद ने छोड़ी परीक्षा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के पास परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या नहीं है, लेकिन सचिव योगेंद्र सिंह यादव के मुताबिक अनुपस्थिति दस फीसद के आसपास रही है।

जून मध्य में हो सकती है काउंसिलिंग

काउंसिलिंग के बाबत योगेंद्र सिंह यादव ने बताया यह जून के मध्य में हो सकती हैं। 15 जून को अभी संभावित तारीख माना जा रहा है। इसी के एक दो दिन आगे-पीछे काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।