गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने में महिला की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम कटरी धर्मपुर पंखियन की मढैया निवासी इसरार की 24 वर्षीय पत्नी गुलफिजा की उस समय पंपिंगसैट में फंसने से मौत हो गयी, जब वह पंपिंग सेट से पानी लेकर अपने खेत में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी। मौके पर पुलिस पहुंची।

gulfiza[bannergarden id=”8″]AAG3

गुलफिजा के खेत में आग लग गयी। अचानक उसे जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने बाल्टी से पानी भरकर आग पर डालना शुरू कर दिया। तभी अचानक विवाहिता का दुपट्टा पंपिंग सेट में फंस गया। जिससे वह उसमें बुरी तरह से फंस गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

आग लगने से 20 बीघा फसल जलकर राख
पंखियन की मढैया में ही मेहंदी हसन व मिस्सू के खेत में अचानक आग की चिंगारी जा गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक 20 बीघा खेत जलकर राख हो गया। इसी अग्निकाण्ड में गांव के ही धर्मेन्द्र व असलम की झोपड़ियां जल गयीं। सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी व थानाध्यक्ष मऊदरवाजा चन्द्रदेव यादव मौके पर पहुंचे और आग में जले फसल इत्यादि का आंकलन किया।

[bannergarden id=”11″]