भारत-चीन की ताजा तनातनी भले ही ‘डील’ के बाद कुछ वक्त के लिए ठंडी पड़ गई हो, लेकिन पाकिस्तान भारत के लिए नई मुसीबत पैदा कर सकता है। पाकिस्तान में चुनाव के मद्देनजर राजस्थान से सटी सीमा पार पाकिस्तान की चौकियों में रेंजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले जहां चार से पांच ही जवान थे, अब वहां दर्जन भर से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। नफरी बढ़ाने तथा कड़ी चौकसी के लिए गत सप्ताह ही रेंजर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान व गुजरात के कच्छ से लगती पाकिस्तान सीमा पर भट्टी की तरह तपते रेत के धोरों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपना पराक्रम परखेगी। इसके लिए इसी माह बीएसएफ राजस्थान सीमांत ऑपरेशन अलर्ट शुरू करेगी। इसमें गुजरात सीमांत भी कच्छ के दलदली इलाकों से लेकर बाड़मेर तक सीमा पर विशेष चौकसी बरतेगी। ऑपरेशन अलर्ट के तहत बीएसएफ मुख्यालयों में बैठे जवानों को सीमा चौकी के निकट गश्त के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान पैदल, ऊंट व वाहन से गश्त की जाएगी। कई जगह एंबुश पार्टी तैनात होगी, जो सीमा पर दुश्मन की हरकतों पर नजर रखेगी। पेट्रोलिंग के साथ रेत पर पांवों के निशान की चैकिंग व फायरिंग का अभ्यास होगा। इस अभ्यास का दिन अभी तय नहीं है, लेकिन बीएसएफ इसी माह यह ऑपरेशन शुरू करेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]