FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नतियां 15 मई तक हो जायेंगी। इसके बाद ही वार्षिक व्यवस्था में समायोजन एवं स्थानांतरण शिक्षक विहीन एवं एकल अध्यापिकीय विद्यालयों में 10 जून तक किए जायेंगे। साथ ही इच्छुक शिक्षकों का अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण करने के लिए इसी शिक्षा सत्र 2013-14 में नीति तैयार कर अनुमोदन करवाकर उनके स्थानांतरण किए जायेंगे।
[bannergarden id=”8″]
संजय सिंह ने इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के बाद शाहजहांपुर आकर बताया कि बैठक में कहा गया है कि अधिकांश जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा पहले समायोजन कर फिर उन्हीं विद्यालयों में पदोन्नतियां कर दी जाती हैं, जिससे विद्यालयों की स्थिति पूर्व की तरह फिर हो जाती है। इसलिए अब पदोन्नतियां पहले फिर समायोजन किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″]
समायोजन में वरिष्ठ शिक्षक का समायोजन किया जायेगा। जिन शिक्षकों की आयु 58 वर्ष हो गई है या जो शिक्षक असाध्य रोग से ग्रसित है उनका समायोजन कर नहीं हटाया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि अब जनपदीय समायोजन एवं स्थानांतरण समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी के स्थान पर अब मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अध्यक्ष होंगे, साथ ही अन्य में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समिति के सचिव और डीआईओएस तथा प्रचार्य डाइट नामित सदस्य होंगे।