शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाया आशाराम बापू का अवतरण दिवस

Uncategorized

FARRUKHABAD : संत आशाराम बापू के 74वें अवतरण दिवस पर संत श्री आशाराम जी बापू मानव mahilaउत्थान ट्रस्ट शाखा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में शोभायात्रा ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल खतराना से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मोहल्लों व सड़कों से होती हुई, मसेनी चौराहे, लोको रोड स्थित कैप्टन शशी कुमार सिंह के यहां सम्पन्न हुई।

[bannergarden id=”8″]

शशी कुमार सिंह के यहां बापू की दीर्घ आयु के लिए महामृत्युंजय asaram bhaktमंत्र का यज्ञ का आयोजन किया गया तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह शर्बत, प्रसाद वितरण कर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। ट्रस्ट की तरफ से लोहिया अस्पताल में फल वितरण हुआ, सड़कों पर शर्बत के प्याऊ लगाये गये। सत्साहित्य का वितरण हुआ व मजदूरों को अगौछा वितरित किये गये।

[bannergarden id=”11″]

शोभायात्रा के दौरान भक्त झूमते गाते चल रहे थे और अपने गुरुदेव के जन्म दिन पर बहुत ही आनंदित दिखायी दिये। सेवा कार्य में जयनरेन्द्र अग्निहोत्री, संदीप सिंह, शशी कुमार सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, अरुण दीक्षित, सुभाष चतुर्वेदी, गिरजेश गुप्ता, रीता गुप्ता, सुनील, अमन, दिव्यांक, आलोक, शिवमोहन, रावेन्द्र, शरद, विनोद, तारा श्रीवास्तव, प्रभा गौड़ आदि मौजूद रहे।