ढाई सैकड़ा विकलांगों ने किया जनसुविधा शिविर में आवेदन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सामाजिक संशाधन संस्थान उत्तर प्रदेश की ओर से सपा लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव के निर्देशन में एक जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सुविधाओं को लेने के लिए disabled doctorढाई सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों ने आवेदन किये थे।

कादरीगेट स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित किये गये जन सुविधा शिविर में विकलांग कल्याण विभाग द्वारा विकलांग पेंशन के 25, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 विकलांगता प्रमाणपत्र, 50 रेलवे रियायत प्रमाणपत्र, निःशुल्क सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर इत्यादि प्रदान करने हेतु एल्मिको कानपुर द्वारा 139 विकलांग जनों का परीक्षण, भावना सोसाइटी फार डिसएबल्ड द्वारा चार स्पास्टिक बच्चों का परीक्षण के अलावा विकलांग पुनर्वास सेवा संस्थान कानपुर द्वारा आठ फ्लैट फिट, नोक नी से समस्याग्रस्त लोगों का परीक्षण किया गया व आवेदन भी प्राप्त किये गये। इस दौरान आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को आदेश पत्र प्रेषित किया गया था कि विकलांगजनों को राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम की ऋण योजना की जानकारी प्रदान कर विकलांगजनों के आवेदन पूर्ण करायें परन्तु बैंक द्वारा विकलांगों के प्रति उदासीनता बरती गयी और किसी भी शिविर में बैंक का कोई भी प्रतिनिधि नहीं आया। जिससे विकलांग जानकारी से महरूम रहे।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर बी मिश्रा, सचिव सामाजिक संशाधन संस्थान बी पी सिंह, परियोजना प्रबंधक ए के सिंह, प्रदेश सचिव एस पी शर्मा, पी एण्ड ओ आफीसर बी के बनर्जी, एल्मिको ओपी सिंह, पी एण्ड ओ आफीसर, एल्मिको एस के शुक्ला, क्षेत्र समन्वयक व्यवसायिक पुनर्वास केन्द्र डा0 एस के यादव के अलावा डा0 बी के दुबे, डा0 मनोज रत्मेले, डा0 बृजेश सिंह, डा0 आ एन कठेरिया, अरुण यादव एडवोकेट, सपा नेता मनमोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।