FARRUKHABAD : शहर क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारी में दुर्गा मंदिर के जीर्णोद्धार में मूर्ति स्थापना के दौरान सड़क के मुख्य मार्ग पर कलश यात्रा के साथ-साथ मां दुर्गा की मूर्ति शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान बज रहे भक्ति संगीत की धुनों पर श्रद्धालु व महिलायें सड़कों पर भी जमकर झूमीं।
मनिहारी से शुरू हुई शोभायात्रा के साथ-साथ आधा सैकड़ा महिलायें सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा मनिहारी से साहबगंज चौराहा, नाला मछरट्टा, लोहाई रोड, चौक, रेलवे रोड होते हुए पन्डाबाग पहुंची। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा में पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान भक्ति गीतों की धुनों पर शोभायात्रा में महिलायें व पुरुष जमकर थिरके। शोभायात्रा में गणेश, हनुमान, शंकर, राम सीता, राधा कृष्ण की मूर्तियां भी शामिल की गयीं।
[bannergarden id=”11″]
शोभायात्रा पन्डाबाग पहुंचने के बाद वापस जयकारों के साथ मनिहारी पहुंची। जहां पर हवन व भण्डारे के साथ-साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विद्यानंद आर्य, डा0 महेन्द्र श्रीवास्तव सभासद, कांग्रेस नेता डा0 दिनेश चन्द्र अग्निहोत्री, योगेन्द्र कुशवाह, रवीन्द्र आर्य, उमेश सक्सेना, सोनू कुशवाह, गोपाल सक्सेना, सर्वेश सक्सेना, अवनीश कुमार, अशोक सक्सेना, सुधाकर अग्निहोत्री, राकेश सक्सेना के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।