रंगनाथ मिश्रा आयोग लागू न हुआ तो लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज सिखायेगा सबक

Uncategorized

फर्रूखाबाद। रंगनाथ मिश्रा आयोग तथा सच्चर कमेटी की सिफारिशों को केन्द्र सरकार यदि लागू नहीं करती है और प्रदेश की सपा सरकार मुस्लिमों के पक्ष में कोई फैसला नहीं लेती है तो मुस्लिम समाज 2014 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र व राजसरकारों को सबक सिखा देगा यह बात अल्पसंख्यक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जहीर अब्बासी ने क्लासिक काम्पलेक्स में प्रेस वार्ता के दौरान कही।

3आठ सूत्रीय मांगो को लेकर 12 जिलों की रथ यात्रा के साथ निकले डा अब्बासी ने कहा हमारे समाज का जो राजनीतिक दल भला करेगा समाज उसी के साथ खडा हो जायेगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होनें कहा केन्द्र सरकार पसमांदा मुस्लिमों को आरक्षण देने के नाम पर गुमराह कर रही है। केन्द्र सरकार को आरक्षण देने के लिये संविधान मे संसोधन करना चाहिये। सपा सरकार के 18 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रश्न के उत्तर में डा अब्बासी ने कहा यह सरकार मुस्लिमों को दस प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण देदे तो मुस्लिमों का भला हो जायेगा। उन्होने बेकसूर मुस्लिम लोगों को आतंकवाद के नाम पर जेल भेजा गया है। जिन पर दस साल तक कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ उन युवकों को जेल से रिहा करना चाहिये। उन्होने कहा मुस्लिम समाज का यह पहला संगठन है जो समाज को जाग्रत करने के लिये 18 जिलो में रथ यात्रा निकाल रहा है मांगे पूरी न हुईं तो पूरे देश के 72 जिलों में यह रथ यात्रा निकाली जायेगी। मुस्लिमों की मांगो को लेकर मै 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलकर मांग पत्र दे चुका हूं। अन्त में उन्होने कहा मुस्लिमों की मांगो को जो राजनीतिक दल पूरा नही करेगा मुस्लिम समाज 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे उखाड फेकेगा।

मुस्लिम जनअधिकार चेतना रथ यात्रा के साथ निकले अल्पसंख्यक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जहीर अब्बासी ने ग्राटगंज स्थित क्लासिक काम्प्लेक्स में मुस्लिमो को संबोधित करते हुये कहा देश में 25 करोड मुसलमान है जिसमें 25 प्रतिशत लोग अशिक्षित व भुखमरी की कगार पर हैं ज्यादातर लोग दैनिक मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहें हैं। उन्होने कहा जब तक केन्द्र व प्रदेश सरकारें मुस्लिमो को आरक्षण नहीं देंगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मुस्लिमों को आरक्षण देने वाले दल को ही आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा मत व समर्थन मिलेगा। सन् 1965 से सभी राजनीतिक दल मुस्लिम समाज को लाली पाप देते आ रहें हैं लेकिन अभी तक किसी ने समाज का भला नहीं किया है।

झांसी से लखनऊ तक 18 जिलो की रथ यात्रा पर निकले डा अब्बासी ने कहा सच्चर कमेटी सिफारिशों को ग्रीष्मकालीन सत्र में संसद में रखा जाये और लागू किया जाये। मुस्लिम समाज की अतिपिछडी जातियों भिश्ती, जाटव, धोबी, लालबेगी, व अन्य को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण प्रदान किया जाये। मुस्लिम समाज की सभी जातियों को आबादी के आधार पर सत्ता में भागीदारी किया जाये। अल्पसंख्यक सभा की आठ सूत्रीय मांगो को सरकार जल्द से जल्द लागू करे। इस अवसर पर हाजी मो0 अहमद अंसारी, डा मो0 मोहसिन, असलम अब्बासी, अशरफ अब्बासी, लियाकत अब्बासी, सरफराज, असलम अंसारी, मुजाहिद अंसारी, इजहार कुरैशी तथा हाबिद अंसारी सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे। डा अब्बासी का फतेहगढ के भूसा मन्डी में भी जोरदार स्वागत किया गया।