आदर्श कालोनी में विद्युत गुल, नागरिकों ने दी सुधार की चेतावनी

Uncategorized

FARRUKHABAD : न्यू आदर्श कालोनी बंधौआ में बीते दिनों से ही सही समय पर बिजली नहीं आ रही है। नागरिक गर्मी के मौसम में बेहाल होने के साथ ही बूंद बूंद पानी के लिए भी तरस रहे हें। नागरिकों का आरोप है कि बिल समय से देने के बावजूद समय से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है। आक्रोषित नागरिकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है।

ramla rathaur[bannergarden id”11″]

जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कालोनीवासियों ने कहा है कि हम लोगों को विद्युत आपूर्ति समय से नहीं मिल पा रही है। जबकि हम लोग अपना बिल समय से जमा कर देते हैं। सभी कालोनी वासियों के कनेक्शन हैं। फिर भी उन लोगों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। विद्युत पोल न होने की बजह से बल्लियों पर बांध रखें हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। मोहल्ले के बच्चे वहां पर खेलते रहते हैं। किसी भी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है।

[bannergarden id”8″]

नागरिकों ने मांग की कि विद्युत लाइन सही करवाकर पोल लगवाये जायें तथा विद्युत व्यवस्था को सुचारू व रूप् से बनाये रखें। इस दौरान सभासद रमला राठौर, राजेश सिंह राठौर, शैलन्द्र सिंह कुशवाह, पाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, इसरार खां, कन्हैया लाल  श्रीवास्तव, रामनरेश यादव, अबधेश सिंह, रमेश, सूबेदार, किरनपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, अजय, जगदीश, प्रेेमसागर आदि मौजूद रहे।