SC की टिप्पणी से हिली सरकार, PM-शिंदे ने की बैठक

Uncategorized

नई दिल्ली। कोयला घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आड़े हाथ लेते हुए इसे चिंताजनक बताया तो इस टिप्पणी के बात केंद्र सरकार में खलबली मच गई है। कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई है। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय मनीष तिवारी, शिंदे और प्रधानमंत्री ने मुलाकात की थी।
Manmohan Singh
दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि वित्त विधेयक पास कराने के बाद सरकार संसद सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि अगर गतिरोध बना रहा तो ये फैसला लिया जा सकता है। इसके बाद सवाल ये भी उठ रहा है कि इसके बाद सरकार में नैतिक बल बचा है कि वो विपक्ष का हमला झेलते रहे और संसद की कार्यवाही को चलाते रहे।

[bannergarden id=”8″]
विपक्ष का कहना है कि सिर्फ कानून मंत्री के इस्तीफे से कोई बात नहीं बनती है। पीएम की भी जिम्मेदारी बनती है। दूसरी तरफ अटकले ये लगाई जा रही है कि वर्तमान हालात को देखते हुए कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक आज हो सकती है।
वहीं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे और उन्होंने कहा कि फिलहाल फैसला सुनाया जा रहा है।

[bannergarden id=”11″]