आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली गुल, आक्रोषित नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज स्वास्थ्यकेन्द्र के सामने 24 घंटे से अधिक समय से sdm rakesh kumarविद्युत गुल होने से आक्रोषित नागरिकों ने लिंजीगंज स्वास्थ्यकेन्द्र के सामने सड़क पर सीड़ी डालकर नालामछरट्टा कादरीगेट मार्ग पर जाम लगा दिया।

विदित है कि रविवार शाम से शहर के मोहल्ला खटकपुरा, सधवाड़ा, छावनी, बंगशपुरा, अंगूरीबाग आदि तकरीबन आधा दर्जन मोहल्लों में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं आ रही है। जिससे मोहल्लों के नागरिक आक्रोषित हो गये और सड़क पर बिजली विभाग के nagrikखिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिली तो शहर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। आक्रोशित नागरिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नागरिक नहीं माने। मौके पर बिजली या प्रशासनिक अधिकारी बुलाने की मांग पर अड़ गये। जिसके बाद शहर कोतवाल ने फोन पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व एसडीएम सदर राकेश कुमार को मामले से अवगत कराया। तकरीबन आधे घंटे बाद दोनो अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बज्रवाहन भी बुला लिया गया। एसडीएम ने नागरिकों से room singh inspectorबात की तो नागरिकों ने फुके हुए ट्रांसफार्मर को बदलाने की मांग रखी। जिस पर एसडीएम ने नागरिकों को बताया कि ट्रांसफार्मर कानपुर से प्रात: ही चल दिया था, देर रात तक आ जायेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस सम्बंध में बिजली विभाग से बात करके ट्रांसफार्मर मंगलवार को लगवा देंगे। जिसके बाद नागरिक बमुस्किल शांत हुए।

इस दौरान दिनेश, भूपेश, सर्वेश राठौर, अंकित गुप्ता, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]

साहब कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता!

जिस समय जाम लगाये नागरिकों को समझाने के लिए एसडीएम सदर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे व नागरिकों से कहा कि अपना काम करवाने का यह तरीका बिलकुल गलत है। आपको एसडीएम या डीएम के कार्यालय में आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए थी, अब तक समाधान हो जाता। तो स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम से कहा कि लिखित शिकायत करने के बावजूद भी कोई अधिकारी नहीं सुनता। फोन पर समस्या बताएं तो अधिकारी फोन ही नहीं उठाते। मजबूरन नागरिकों को जाम लगाना पड़ रहा है।

सड़क पर कूड़ा देख एसडीएम ने फोन पर पालिका कर्मी को लताड़ा

जाम खुलवाने के लिए जैसे ही एसडीएम ने लिंजीगंज स्वास्थ्यकेन्द्र के सामने अपनी गाड़ी से पैर निकाला तो सड़क के दोनो तरफ बुरी तरह सड़ांध मार रहा कूड़ा कचरा देखकर दंग रह गये। उतरते ही एसडीएम का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा व उन्होंने फोन पर ही पहले पालिकाकर्मी की क्लास लगा दी। प्रात: सड़क पर पड़ा कूड़ा कचरा साफ करने के निर्देश दे डाले।