FARRUKHABAD : जनपद के ही निवासी समाजवादी पार्टी के होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंहयादव अपने ही जनपद के होमगार्डों को समय से मानदेय नहीं दिला पा रहे हैं। बीते 6 माह से होमगार्डों को वेतन न मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई नतीजा हासिल नहीं हो रहा है। बीते दिनों भी होमगार्डों ने जिलाधिकारी से मानदेय न मिलने की शिकायत की थी। उस दौरान कहा गया था कि अभी बजट नहीं है। लेकिन इस समय बजट होने के बावजूद भी होमगार्ड एक एक पाई के लिए तरस रहे हैं।
[bannergarden id=”11″]सोमवार को महरूपुर निवासी कश्मीर सिंह व प्रभात सिंह कटियार ने मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय से मानदेय न दिये जाने की शिकायत की तो उन्होंने कहा कि जनपद में जिला विकास अधिकारी की तैनाती नहीं थी। जिस कारण अभी तक उन लोगों का मानदेय नहीं निकल सका है। लेकिन अब जिला विकास अधिकारी की तैनाती हो चुकी है। उन्होंने होमगार्डों के मानदेय के लिए डीडीओ को अवगत भी करा दिया है। जल्द ही उन्हें मानदेय मिल जायेगा।[bannergarden id=”8″]