बहू के चक्कर में सास से मोबाइल पर इश्क लड़ाता रहा आईटीआई का छात्र

Uncategorized

FARRUKHABAD : अचानक फोन की घंटी घनघनाते ही अधेड़ का ध्यान गया जिसके बाद उसने मोबाइल का बटन आन कर बात करनी शुरू की। उधर से कोई बड़े ही प्यार मोहब्बत के अंदाज में बोल रहा था और कह रहा था कि और सुनाओ कैसी हो। आपका फोटो हमने देखा, बहुत ही खूबसूरत था। अपने झुर्रियोंदार चेहरे की अनायास तारीफ सुनकर पहले तो वह यह नहीं समझ पायी कि माजरा क्या है, लेकिन जब फ्री की तारीफ सुनने को मिले तो कौन कोताही बरतेगा, और फोन पर तो कोई खतरा भी नहीं था। यह दौर कुछ दिन चला, लेकिन जब पानी सर से ऊपर निकला तो फिर परिजन हरकत में आये।

[bannergarden id=”8″]

बताते चलें कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद में एक नवविवाहिता ने अपना फार्म भरकर जमा किया था। जिस पर उसका फोटो और मोबाइल नम्बर भी था। फार्म जमा करने के बाद सम्बंधित अध्यापक ने कालेज के ही एक छात्र से फार्मों का बंडल अलमारी में रखवाया। फार्म ले जा रहे कमालगंज निवासी छात्र की नजर उस पर चिपकी एक खूबसूरत फोटो पर गयी तो उसके अंदर कुछ और ही विचार कौंध गये। जनाब ने चोरी छिपे फार्म से नम्बर अपनी डायरी में लिख लिया और चैन की सांस ली। स्कूल से जाने के बाद अचानक उसने उस नम्बर पर फोन घनघनाया। छात्र के चेहरे के सामने महिला का खूबसूरत चेहरा घूम रहा था। फोन की घंटी बजी तो उधर से एक महिला की ही आवाज आयी। अब फोन पर कोई सीसीटीवी तो था नहीं सो माहानुभाव यह नहीं समझ पाये कि आखिर उधर से वह खूबसूरत महिला बोल रही है या उसकी सास।
[bannergarden id=”11″]
बीते कई दिनों तक वह नवविवाहिता की सास के साथ अमर्यादित बातें करके परेशान करता रहा। प्यार मोहब्बत की बातें सुनकर सास चक्कर में पड़ गयी। लेकिन दोनो तरफ से कन्फ्यूजन था। रात का डेढ़ बज रहा हो या दोपहर के बारह। मनचले का फोन नवविवाहिता की सास के नम्बर पर घनघना जाता और उधर से जबाब आता कि वह उसकी खूबसूरती पर फिदा है। जब वह अधेड़ महिला आये दिन की इस गफलत से परेशान हो गयी तो उसने यह समस्या अपने पुत्र के सामने रखी। मां के फोन पर अश्लील फोन आने की जानकारी होते ही उसने तत्काल आईटीआई पहुंचकर सम्बंधित कर्मचारियों से शिकायत की। इसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। पीड़ित के पुत्र का आरोप है कि आईटीआई कर्मचारियों ने युवक को जानबूझकर मौके से भगा दिया। फिलहाल उसका मोबाइल विभागीय कर्मचारियों ने जब्त कर लिया।