FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट पुल से एक युवक के अचानक गंगा में कूद जाने से अफरातफरी मच गयी। लोग समझ नहीं पाये कि आखिर कौन कूदा। अक्सर पुल से नाव चलाने वाले नाविकों के बच्चे पुल से छलांग लगा देते हैं। पहले तो यही समझ कर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन बाद में पता चला कि कोई नाविक नहीं वल्कि कोई व्यक्ति गंगा में कूद गया है। तब कहीं जाकर गोताखोरों को लाया गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक की बरामदगी नहीं हो सकी।
[bannergarden id=”8″]
युवक बबलू पुत्र जयपाल सिंह यादव निवासी ग्राम खानपुर बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल से कूदते समय उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी थी। जिसे लेकर वह पहले पुल पर खड़ा हुआ। इधर उधर देखा, फिर गंगा में झांका। तभी पास खड़े लोगों ने समझ लिया कि यह गंगा में कूदना चाहता है। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन उसने उन लोगों पर भी कुल्हाड़ी चला दी। जिससे स्थानीय लोग घबराकर अलग हट गये व बबलू ने गंगा में छलांग लगा दी। कुछ ही देर बाद बबलू पानी में अदृश्य हो गया।
[bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर घटियाघाट चौकी पुलिस के सिपाही गंगा तट पर पहुंचे व गोताखोरों को बुलाकर शव को ढुंढवाने का काफी प्रयास किया लेकिन शव की बरामदगी नहीं हो सकी। मृतक के एक 10 वर्षीय पुत्र अतुल व पांच वर्षीय पुत्री शिवानी है। युवक का विवाह 12 वर्ष पूर्व बबली के साथ हुआ था। घटियाघाट पर पहुंचे बबलू के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस बजह से वह घर से भाग कर घटियाघाट पहुंचा व गंगा में छलांग लगा दी।
काफी मसक्कत के बाद युवक का शव गंगा से बाहर निकाल लिया गया। कोतवाली पुलिस जहां युवक का पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ी रही वहीं परिजनों की ज्यादा जिद पर युवक को बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया।