अखिलेश ने अमेरिका में कार्यक्रम का बहिष्कार किया, बेटे अर्जुन ने भारत में कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Uncategorized

Ambika Chaudhryलखनऊ. अमेरिका में एक तरफ सीएम अखिलेश यादव अपने मंत्री आजम खां के साथ हुई बदसलूकी का जवाब देने में व्‍यस्‍त हैं और वहां सारे कार्यक्रम रद कर भारत लौटने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका बेटा अर्जुन यादव राजधानी लखनऊ में चल रहे अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फि‍ल्‍म महोत्‍सव में एंज्‍वॉय करता दिखा। अर्जुन ने समारोह में फि‍ल्‍म देखी, मुख्‍य अतिथि प्रदेश के राजस्‍व मंत्री अंबिका चौधरी के साथ दीप प्रज्‍वलित किए, फि‍र विशिष्‍ट अतिथि टीवी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कृतिका देसाई से मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाई भी की।
Arjun Yadav

समारोह में शिरकत करते हुए कृतिका देसाई ने सीएमएस स्‍कूल के आयोजन को खूब सराहा। उन्‍होंने कहा कि वह इसे महोत्‍सव कहने की बजाए मिशन कहना ज्‍यादा पसंद करेंगीं, क्‍योंकि इसमें विश्‍व की चुनिंदा और शानदार बाल फि‍ल्‍मों को बच्‍चों तक पहुंचाया जा रहा है। बच्‍चों पर इसका असर आगे साफ दिखाई देगा। साथ ही कृतिका ने बच्‍चों को घर में अच्‍छे ढंग से रहने, बड़ों का सम्‍मान करने के साथ ही क्‍लास में किसी भी गैर दोस्‍त को बेवजह परेशान न करने की सीख दी।

[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”११”]