Only for TET Pass: 10,800 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश जारी,आवेदन 10 मई से

Uncategorized

uptetलखनऊ : प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 10,800 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन मई को जिलावार विज्ञापन प्रकाशित किये जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य या केंद्र द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/सीटीईटी) उत्तीर्ण करने वाले वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने स्नातक के साथ विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी या बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। इस संबंध में शुक्रवार को जारी शासनादेश में भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

मेरिट के आधार पर चयन : अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के लिए गुणवत्ता अंक का निर्धारण हाइस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

अभ्यर्थियों की आयुसीमा :
आवेदन करने के लिए पहली जुलाई 2013 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करना होगा आवेदन :
अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशन की तारीख के एक हफ्ते बाद निर्दिष्ट वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-चालान से जिले में भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के नाम निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस बाद अभ्यर्थी को ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने से 21 दिन तक ई-आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख से दो दिन पहले तक ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ई-चालान जमा किये जा सकेंगे।

रिजल्ट जून में : मेरिट के आधार पर जिले में चुने गए अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख के एक हफ्ते बाद यानी जून में वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग श्रेष्ठता सूची जारी होने के तीन दिन बाद शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और उनका चिकित्सीय परीक्षण काउन्सिलिंग की तारीख से अगले 10 दिनों में कराया जाएगा।

यह होगी फीस :
सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ई-चालान के जरिये 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों से 200 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। विकलांग अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट होगी।

कहां कितने पदों पर होगी भर्ती

मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर

10

एटा

30

मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर

40

लखीमपुर खीरी

45

श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा

50

संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज

60

चंदौली व महाराजगंज

70

सिद्धार्थनगर

80

पीलीभीत व गोंडा

85

सीतापुर व संत कबीर नगर

90

कुशीनगर

95

मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात

100

संभल

105

शाहजहांपुर व चित्रकूट

110

कासगंज

115

शामली व ललितपुर

120

फिरोजाबाद व कौशाम्बी

125

हाथरस

135

मथुरा व सहारनपुर

140

झांसी

145

सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज

150

अंबेडकरनगर

160

मैनपुरी व मऊ

180

वाराणसी

190

अलीगढ़

195

गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती

200

प्रतापगढ़, बदायूं

215

बाराबंकी

220

आगरा, हरदोई

230

फैजाबाद

235

गोरखपुर

245

बिजनौर

250

बरेली

275

देवरिया

285

रायबरेली

290

उन्नाव

310

आजमगढ़

330

बलिया

350

इलाहाबाद

485

बुलंदशहर

500

जौनपुर

580

2 copy