FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत अब अभ्यर्थियों की अच्छी खासी जेब ढीली होने वाली है। 2011 में करायी गयी यूपी टीईटी परीक्षा में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परीक्षा के लिए एक ही आवेदन मांगा गया था। जिसकी फीस भी अनुसूचित जाति के लिए 300 रुपये व अन्य वर्गों के लिए 500 रुपये रखी गयी थी। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी परीक्षा में एक तरफ फीस कम लेने का दावा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रत्येक आवेदन के लिए अलग फीस रखने से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनो वर्गों की परीक्षा के लिए आवेदन करने पर चार आवेदनों के लिए सामान्य अभ्यर्थी से 1200 रुपये वसूले जायेंगे।
[bannergarden id=”8″]
टीईटी परीक्षा दो पाली में दो दिन में आयोजित करायी जायेगी। प्रथम दिन प्रथम पाली में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा। दूसरे दिन प्रथम पाली में प्राथमिक भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा, द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक भाषा शिक्षक परीक्षा करायी जायेगी। सभी स्तर की परीक्षाओ में बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जायेंगे। परीक्षा का समय डेढ़ घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दिया गया है।
[bannergarden id=”11″]
टीईटी परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आन लाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही अभ्यर्थी आवेदन हेतु स्टेट बैंक की किसी शाखा में फीस जमा कर सकेंगे। फीस जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी अपना पूर्ण आवेदन भर पायेंगे। पूर्ण आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपना फोटो अपलोड करके अंतिम स्टेप पर पहुंच पायेंगे।
आन लाइन आवेदन पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 13 मई, फीस जमा करने हेतु अंतिम तिथि 15 मई व आवेदन पत्र फोटो अपलोड करके पूर्ण करने की अंतिम तिथि 18 मई निर्धारित की गयी है।