बीटीसी की 10800 सीटें बढ़ी, 216 कालेजो की सम्बद्धता को अनुमोदन

Uncategorized

jobsलखनऊ: प्रदेश में बीटीसी की 10800 सीटें और बढ़ गईं हैं। सूबे में अभी 14750 सीटें हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने गुरुवार को नौ मंडलों के 216 कालेजों को वर्ष 2012-13 के लिए बीटीसी की संबद्धता देने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया। प्रत्येक कालेज में बीटीसी की 50-50 सीटें होंगी। आगरा मंडल के 63 कालेज, इलाहाबाद के 30, गोरखपुर के 14, कानपुर के 15, लखनऊ के 23, बस्ती के 5, मुरादाबाद के 14, वाराणसी के 44 तथा आजमगढ़ के आठ कालेजों में बीटीसी की सीटें होंगी।
[bannergarden id=”8″]

दूसरी तरफ मंत्री ने विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत 21.19 करोड़ रुपये से शौचालयों के बनाए जाने में अनियमितता के मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सूचना के अधिकार के तहत प्रकाश में आए मामले पर उन्होंने विभागीय प्रमुख सचिव से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को भी कहा है।
[bannergarden id=”11″]