सूने पड़े गेंहू क्रय केंद्रों के सामने आढ़तों पर किसानों की भीड़ देख डीएम खफा

Uncategorized

KMLकमालगंज(फर्रुखाबाद): बुधवार को कमालगंज में सूने पड़े सरकारी गेंहूं क्रय केंद्रों के सामने ही आढ़तियों के यहां सरकारी दरों से भी नीचे किसानों का गेंहू बिकते देख जिलाधिकारी पवन कुमार ने नाराजगी व्‍यक्‍त की और क्रय केंद्र पभारियों से गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को कमालगंज के सरकारी गेंहूं क्रय केंद्रों का दौरा किया। यहां पर मार्केंटिंग के केंद्र के अलावा किसी भी केंद्र की अभी तक गेंहूं खरीद के नाम पर बोहनी भी नहीं हुई है। केवल विपणन विभाग के ही केंद्र पर अभी तक 141 कुंतल गेंहू की खरीद हुई है। इसके विपरीत मंडी में निजी आढ़तियों की दुकानों पर किसानों का गेंहू 1250 से 1300 रुपये कुतल की दर से धड़ल्‍ले से खरीदा जा रहा है। जिलाधिकारी ने सराकारी क्रय मूल्य 1350 रुपये प्रतिकुंतल होने के बावजूद सरकारी खरीद न होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। इस पर क्रयकेंद्र पभारियों ने बताया कि सरकारी खरीद में छलना आदि लगाने व भुगतान नगद न मिलने के कारण किसान इस झंझट मे नहीं पड़ना चाहता।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सब बहानेबाजी नहीं चलेगी। आप लोग गांव में जाकर सीधे किसान से संपर्क करें और लक्ष्‍य के अनुरूप गेंहू खरीद सुनिश्‍चित करें। लक्ष्‍य पूर्ण न करने वाले प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।