आ गये फर्रुखाबाद के छात्रों के लिये ‘लैपटाप’, ट्रक से उतारने में तहसीलकर्मी भिड़े

Uncategorized

1 5 3फर्रुखाबाद: सपा सराकार के वादे के अनुरूप छात्रों में वितरण के लिये ‘लैपटाप’ की पहली खेप यहां पहुंच गयी है। पहली खेप में 4 हजार 330 लैपटाप आये है। बुधवार को दो ट्रकों में आये लैपटाप को ट्रक से उतारने को लेकर तहसील कर्मियों में आपस में ही विवाद हो गया, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने तो गुस्‍से में लैपटाप जमीन पर पटक दिये। बाद में नायब तहसीलदार मनोज कुमार जब स्‍वयं लैपटाप उतारने लगे तो कर्मचारी भी लग गये।

इस वर्ष इंटरमीडिएट पास करने वाले चयनित छात्र-छात्राओं के लिये वर्ष बहुत खास होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले सपा ने सरकार बनने पर इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं को लेपटाप टेबलेट देने की घोषणा की थी। प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद से इस योजना पर तेजी से कार्य चल रहा था। फिलहाल जनपद के छात्रों के लिये लैपटाप की पहली खेप यहां पहुंच गयी है। पहली खेंप के तौर पर दो ट्रकों पर कुल 4 हजार 330 लैपटाप व इतने ही कैरी बैग यहां पहुंच गये हैं1 इनको तहसील सदर में रखवाया गया है। वितरण की तिथि अभी निश्‍चित नहीं है। मुख्‍यमंत्री के विदेश दौरे से वापसी पर ही इनके वितरण की तिथि निर्धारित होने की संभावना है।

लैपटाप को ट्रकों से उतारकर सुरक्षिति रखने को लेकर तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में विवाद हो गया। लैपटाप उतारने मना करने व आनाकानी करने पर नायब तहसीलदार मनोज कुमार ने स्‍वयं ट्रक से लैपटाप उतारने शुरू कर दिये तब कही जाकर कर्मचारियों ने हाथ बंटाना शुरू किया।