फर्रुखाबाद: शासन की बहुप्रतीक्षित स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना जिले में भी शुरू हो गई है। बुधवार को जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में इसका उद्घाटन किया। एआरटीओ प्रशासन ने डीएम और एस पी का सबसे पहला स्मार्ट कार्ड बुक किया। उद्घाटन के बाद लोगों में उत्साह दिखा और कई लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया। बुधवार को कुल 12 स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए।
फतेहगढ़ स्थित संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में स्मार्ट कार्ड योजना का उद्घाटन करते हुए डीएम पवन कुमार ने कहा कि यह शासन की बेहतर योजना है और आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीधे परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंचें और स्मार्ट कार्ड बनवाएं। इसके लिए विभाग की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद आरटीओ कयूम खान डीएम पवन कुमार का पहला स्मार्ट कार्ड बुक किया। एआरटीओ प्रशासन कयूम खान का कहना है कि संशाधन सीमित होते हुए भी हम लोगों ने कार्यालय में इस स्मार्ट कार्ड योजना को शुरू किया है। इसमें लर्निग, नवीनीकरण से लेकर डुप्लीकेट लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम लोग सीधे ऑफिस आकर स्मार्ट कार्ड बनवाएं। इस योजना के उद्घाटन के बाद लोगों में खासा उत्साह देखा गया और एक दूसरे काउंटर पर जाकर इस बारे में पूछते रहे।
डाक से मिलेगा स्मार्ट कार्ड
अगर आप स्मार्ट कार्ड बनाना चाहते हैं तब यह अब आपको हाथों हाथ नहीं बल्कि डाक से मिलेगा। एआरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार, कार्ड बनने के बाद एक सप्ताह के अंदर आम लोगों के पते पर चला जाएगा। कार्ड सही हाथो में पहुचे इसके लिए डाक व्यवस्था ही लागू की गयी है|
दलालों की दुकाने चलती रहेगी|
स्मार्ट कार्ड व्यवस्था लागू होने के बाद भी दलालों की रोजी रोटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा| बाबू बिना घूस लिए काम करेगा नहीं| और सरकारी बाबू को घूस दलालों के माध्यम से सुरक्षित रूप से मिल सकती है| लिहाजा भ्रष्टाचार और दलाली पर कोई असर नहीं पड़ेगा|
200/- रुपये में बदलेगा कागज वाले लाइसेंस से स्मार्ट कार्ड-
स्मार्ट कार्ड के लिए 200/- रुपये की फीस और पुराना लाइसेंस जमा करना होगा| एक फोटो के साथ आवेदक को खुद भी पहुचना होगा| आवेदक का डिजिटल फोटो खीचा जायेगा| इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक पद पर ई पेन से आवेदक को हस्ताक्षर करने होंगे|