फर्रूखाबाद: गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को 16 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा की तैयारी बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सभी केन्द्र प्रभारियों व सहायक केन्द्र प्रभारी व केन्द्र प्रतिनिधियों प्रेक्षको को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा है कि परीक्षा सम्पन्न कराने में कोई तकनीकी गलती न होने पाये। पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न करायें। अलग अलग प्रत्येक केन्द्रा अध्यक्ष से परीक्षा केन्द्र में परीक्षकों की ड्यूटी के संबंध में पूछताक्ष करते हुये कहा कि अभी समय है यदि किसी प्रकार की कोई कठिनाई प्रतीत हो तो जिला विद्यालय निरीक्षक व अपर जिलाधिकारी समन्वयक डा विश्राम सिंह यादव से सम्पर्क स्थापित करें।
उन्होंने कहा परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। चार सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान केन्द्रों का दौरा करेगें। वहीं जिलाधिकारी ने 23 अप्रैल को ही परीक्षाकेन्द्रों पर बैठक का आयोजन करने जिसमें सीटिंग प्लान व बुनियादी सुविधायें टवायलेट, सफाई, पेयजल, आदि व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने कोषागर ने परीक्षा के दिन केन्द्र प्रभारी सुबह पांच बजे प्रश्न पत्रों के बन्डल प्राप्त कर लें। गोरखपुर विश्वविद्यालय के डा बलवन्त सिंह, डा आनन्द सिंह ने परीक्षा कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि दृष्टिहीन परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। इस बात का ध्यान रखा जाये कि लेखक सन् 2011 के पहले का इन्टरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण न हो उसकी मार्कशीट देखकर संतुष्ट होकर ही उसे परीक्षाकेन्द्र में प्रवेश दिया जाये। अपर जिलाधिकारी केके सिंह ने कहा कि सभी तैयारियां परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण कर ली गई हैं यदि फिर भी किसी को कोई दिक्कत हो तो मुझसे सम्पर्क कर सकता है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा प्रत्येक केन्द्रप्रभारी दो शस्त्र गार्ड पुलिस लाइन से 23 अप्रैल को सायंकाल प्राप्त कर लें।