मुंबई। रेल यात्रियों एक खुशखबरी है। ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण हो रही असुविधा को देखते हुए विभाग ने तत्काल टिकट पाने से वंचित रहने वाले यात्रियों के लिए लंबी दूरी की विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया। इसका फायदा वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी मिलेगा।
रेल मंत्री ने यदि विभाग द्वारा भेजे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तो तत्काल टिकट या वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के कारण यात्रा से वंचित रहने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
[bannergarden id=”8″]
मध्य रेल के महाप्रबंधक व रेलवे बोर्ड (यांत्रिकी) के सदस्य सुबोध जैन ने बताया कि हम यात्रा से वंचित रहने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्री को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट पाने की आशा से यात्री सुबह आठ बजे से ही लाइन में लग जाते हैं लेकिन सीटों की कमी के कारण उन्हें खाली हाथ निराश लौटना पड़ता है। ऐसे यात्रियों को उसी समय विशेष ट्रेन की टिकट उपलब्ध कराने की योजना है।
[bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को तत्काल टिकट मिले इसके लिए एजेंटों के लिए दो घंटे तक ऑनलाइन बुकिंग प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद तत्काल यात्रियों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। इस प्रस्ताव के मुताबिक जिस ट्रेन के लिए तत्काल या वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी उस मूल ट्रेन के समय से एक घंटे बाद विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।