सर्राफा दुकानदार से दो लाख की टप्पेबाजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर मंदिर के निकट एक सर्राफा की दुकान पर टप्पेबाजों ने ग्राहक बनकर दो लाख रुपये की टप्पेबाजी कर ली। jawalersजानकारी होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

बढ़पुर देवी मंदिर के निकट महेशचन्द्र वर्मा की कृष्ण अवतार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जिस पर महेशचन्द्र वर्मा पुत्र मुन्ना बैठते हैं। दुकान में ही पीछे घर है। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। रविवार दोपहर तकरीबन 2 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आये और चांदी का ताबीज बनवाने की बात कही। दुकानदार महेश ने ताबीज दिखाया और तौलने के लिए तराजू पर रखा। हवा चलने की बजह से तराजू काउंटर पर न रखकर जमीन में रख दिया गया। दुकानदार का आरोप है कि जैसे ही वह ताबीज तौलने के लिए नीचे झुका वैसे ही अलमारी में रखे तकरीबन 100 ग्राम बजन का सोने का सामान जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये थी।

[bannergarden id=”8″]

जब तक जानकारी होती आरोपी बातें बनाकर दुकान से खिसक गये। जानकारी होने पर महेश उर्फ मुन्ना ने कोतवाली में तहरीर दी। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सर्राफा दुकानदार के द्वारा बतायी गयी घटना संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच कराने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”11″]