DPS का उदघाटन: एक स्कूल खोलना एक जेल बंद करने के समान है: बीएसए

Uncategorized

FARRUKHABAD : आवास विकास कालोनी स्थित डीपीएस प्ले ग्रुप स्कूल का बीएसए भगवत पटेल व सीएमओ राकेश कुमार ने फीता काटकर उदघाटन cmo- bsa- mla- dps farrukabadकिया। इस दौरान बीएसए भगवत पटेल ने कहा कि एक स्कूल खोलना एक जेल बंद करने के समान है।

उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। जिसके लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। डीपीएस यूनिट फर्रुखाबाद में खुल जाने से अब बच्चों को और अधिक शिक्षा मिल सकेगी। जिससे जनपद के विकास के साथ साथ भ्रष्टाचार व अपराध पर भी नियंत्रण लगेगा। एक स्कूल खुलने से प्रति वर्ष सैकड़ों की संख्या में बच्चे शिक्षित होकर देश निर्माण का कार्य करते हैं। जिससे एक स्कूल के खुलने से एक जेल के बंद होने के बराबर समझा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान एमएलसी मनोज कुमार, अरुण कुमार तिवारी ददुआ, महरम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने भी डेल्ही पब्लिक स्कूल की संस्था जनपद में खुलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे। उदघाटन अवसर पर पी सी कटियार, प्रधानाचार्या मेघना सेठ के अलावा अजय कटियार, विजय कटियार, संजय कटियार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]