FARRUKHABAD : एनजीओ आयषा सेवा संस्थान के विरुद्ध जिलाधिकारी से शिकायत की गयी है। शिकायत में कहा गया है कि जिला नगरीय अभिकरण डूडा द्वारा कार्यदायी संस्था आयषा सेवा संस्थान 2/132 मनिहारी स्ट्रीट फर्रुखाबाद के माध्यम से 100 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान का मानदेय उन्हें आज तक नहीं दिया गया। जिससे छात्राओं ने डीएम को पत्र सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है।
[bannergarden id=”11″]
छात्रायें सीमा भास्कर, पूर्णिमा, मोनी गौतम, सोनी, मीना सिंह, रेखा कुमारी, लक्ष्मी देवी, ममता, रजनी देवी, पूर्णिमा सागर, चांदनी, वर्षा आदि ने डीएम पवन कुमार से शिकायत की है कि 100 प्रशिक्षणार्थी सिलाई कटिंग व 50 प्रशिक्षणार्थी ब्यूटीशियन ने 3 माह का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया था। संस्था द्वारा प्रमाणपत्र देने के उपरांत आज तक हम लोगों को प्रशिक्षण का मानदेय व किट प्रदान नहीं किया। संस्था से हम लोगों द्वारा मानदेय मांगने पर कहा जाता है कि अभी तक विभाग ने भुगतान नहीं किया है। किट व मानदेय का वितरण भुगतान के उपरांत ही होगा। छात्राओं ने किट व मानदेय दिलाने की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]