FARRUKHABAD : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निकाली गयी स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ फतेहगढ़ स्टेडियम से जिलाधिकारी पवन कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।
रैली में नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सरस्वती बाल विद्यालय फतेहगढ़ आदि एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने रैली में शामिल होकर शिक्षा का हक को अभिभावकों तक पहुंचाकर 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन कराये जाने के लिए जोर शोर से फतेहगढ़ शहर की सड़कों पर बिगुल फूंका। परन्तु इन मासूमों को रैली के दौरान आवारा जानवरों, सड़कों पर जगह जगह कूड़े के लगे ढेरों के बीच से गुजरना पड़ा। यही नहीं रैली के साथ चल रहे जिलाधिकारी पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल आदि लोगों को भी फतेहगढ़ सब्जीमण्डी से लेकर कोतवाली रोड तक आवारा जानवरों ने बीच बीच में परेशान किया। जिससे अधिकारी कई बार इधर उधर जानवरों को बचाते हुए आगे निकले।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
रैली में साक्षरता अभियान का प्रचार रथ भी साथ में चल रहा था। रैली का समापन फतेहगढ़ स्टेडियम में हुआ। जहां पर बच्चों के पीने के पानी तक की व्यवस्था न होने से स्टेडियम में लगे एक हैन्डपम्प पर रैली वापस आने पर बच्चे पानी पीने के लिए टूट पड़े। रैली समापन अवसर पर बच्चों को बिस्कुट का पैकिट देकर ही हाथ झाड़ लिये गये। इस दौरान उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार, जिला क्रीड़ाधिकारी आदि मौजूद रहे। रैली के दौरान कोई भी खण्ड शिक्षा अधिकारी नजर नहीं आया।