प्रदेश के 90 हजार शिक्षामित्रों की परीक्षा 29 अप्रैल से

Uncategorized

लखनऊ : प्रदेश के 90 हजार शिक्षामित्रों को पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की गई है। यह सभी 31 अगस्त 2012 से प्रदेश के सभी बीआरसी पर दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पूर्व एनसीईआरटी ने केवल 62 हजार शिक्षामित्रों की ही परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। अब सभी शिक्षामित्रों की परीक्षा कराने का निर्देश निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण ने परीक्षा नियामक कार्यालय को दिया है।