चला मुख्यमंत्री अखिलेश का चाबुक

Uncategorized

akhileshलखनऊ : प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आखिर ढिलाई पर अपना रंग दिखा ही दिया। मुख्यमंत्री ने शासकीय दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में चार एसडीएम, एक क्षेत्राधिकारी, वन विभाग के चार अधिकारियों, 12 पुलिसकर्मियों समेत 21 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कर्तव्य निर्वहन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण के मामले में अनियमितता एवं शिथिलता बरतने के आरोपों में चार उप जिलाधिकारियों-महेन्द्र कुमार मिश्रा (तहसील-भीटी, जनपद- अंबेडकरनगर), मनोज (तहसील- टाडा), बलराम सिंह (तहसील-बिंदकी,जनपद-फतेहपुर) व बिजनौर की नगीना तहसील के उप जिलाधिकारी रहे सुरेन्द्र सिंह को निलंबित किया है।

[bannergarden id=”8″]

इसी प्रकार ओपी अम्बष्ट, सहायक वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी रिजर्व फॉरेस्ट नजीबाबाद बिजनौर, कालू राम मीणा वन क्षेत्राधिकारी बढ़ापुर रेंज नजीबाबाद बिजनौर, मोतीलाल वन दरोगा एवं कृपाल सिंह वनरक्षक को जाचोपरान्त दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता पाए जाने पर निलंबित किया गया है।

अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार की घटना में पुलिस के क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह को नियमानुसार आचरण न करने के संबंध में निलंबित किया गया। इसके अलावा हेड कंास्टेबिल सोरन सिंह 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ तथा कास्टेबिल अनिल कुमार थाना गभाना को भी मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति उत्पीड़न या अमर्यादित आचरण करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के क्रम में इन कर्मियों को निलंबित किया गया है।

बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में 11/12 अप्रैल की घटना में मुकदमा न लिखने के कारण थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक रामजी लाल, उपनिरीक्षक राजसिंह एवं महिला आरक्षी सुखराज कौर को निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार कराया गया है।

[bannergarden id=”11″]

लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्रान्तर्गत 17 अप्रैल को हुई घटना में प्रभारी निरीक्षक हसनगंज, मोहम्मद जावेद खा, उपनिरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी, प्रभारी पुलिस चौकी मदेहगंज उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हेड कास्टेबिल राकेश कुमार, आरक्षी मुनेश्वर बक्श, आरक्षी रामकृपाल पाण्डेय एवं संतरी पहरा पर नियुक्त आरक्षी रोहित कुमार थाना हसनगंज को निलंबित कर मजिस्टीरियल जाच के आदेश दिए गए हैं।