नहीं सुलझा पा रही पुलिस आदेश हत्याकाण्ड की गुत्थी

Uncategorized

FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम मिश्रनपुर्वा निवासी 28 वर्षीय आदेश पुत्र रमेंश चंद्र मिश्रा की 11 अप्रैल की रात चाकुओं से गोद कर हत्‍या कर दी गयी थी। हत्‍या के पीछे आदेश द्वारा गांव की ही एक विवाहित युवती को भगा ले जाने की रंजिश बतायी जा रही थी। आदेश के पिता की ओर से युवती के परिजनों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”8″]

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ मृतक के पिता रमेशचन्द्र ने तहरीर देकर सुरेंद्र मिश्रा व चंद्र किशोर पुत्र गण रामलडैते निवासी गण सरेसर थाना अरवल, जनपद हरदोई व वीरेंद्र, रवींद्र व देवेंद्र पुत्रगण रामगोपाल व वीरेंद्र का पुत्र भानुप्रकाश एवं लल्‍लू राम पुत्र नरेंद्र निवासीगण मिश्रन पुरवा कोतवाली फतेहगढ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिनसे पुलिस अभी तक पूछताछ नहीं कर पायी। वहीं पुलिस मृतक के भाई आदित्य से पूछताछ करने में भी अभी कामयाब नहीं हो पायी है। एक तरफ तकरीबन आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाना पुलिस के गले नहीं उतर रहा तो वहीं एक नई चीज सामने आयी, मृतक का शव जहां से बरामद हुआ वहां से हरदोई जनपद की सीमा चंद कदमों की दूरी पर ही है। इससे एक बात स्पष्ट हो रही है कि हत्यारे यह नहीं चाहते थे कि हत्या के सम्बंध में मुकदमा हरदोई पुलिस के हाथ लगे। इसीलिए शव को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र की सीमा में डाला गया। फिलहाल पुलिस कई बिंदु पर पूछताछ व साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। इस सम्बंध में फतेहगढ कोतवाल व मामले के विवेचक जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि घटना के सम्बंध में बराबर दबिशें जारी हैं लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। शीघ्र गिरफ्तारी होगी।