पति को बैठक से उठाने के विवाद में नगर पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर चप्‍पल उतारी

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत कमालगंज में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में ईओ द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष ने पति को बैठक से बाहर जाने को कहने के विवाद में नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी पर चप्पल उतार कर झपट पड़ीं। जैसे तैसे ईओ दूसरे कमरे में भागनगर छिपे। इसके बाद पंचायत अध्यक्ष व उनके समर्थकों और कर्मचारियों के बीच जूतम  rajveti2 rajveti3पैजार हुआ। बाद में दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायत लेकर थाना कमालगंज में पहुंचे है। नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।[bannergarden id=”8″]
नगर पंचायत कमालगंज में जैसे ही बैठक शुरू हुई तो उसमें हमेशा की तरह नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी के पति कृष्ण कुमार बैठे हुए थे। ईओ सर्वेश कुमार ने कृष्ण कुमार से कहा कि आप बोर्ड बैठक से बाहर चलें। कृष्ण कुमार ने कहा कि यदि हम बैठक में नहीं रहेंगे तो मीडियाकर्मी भी नहीं रहेंगे। जिस पर ईओ thana kamalganjसर्वेश कुमार ने कहा कि यह कोई शासनादेश नहीं है कि मीडियाकर्मी बैठक में नहीं रहेंगे। बैठक के दौरान विवाद बढ़ गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थक ईओ पर हमला करने के लिए खड़े हो गये। किसी तरीके से मामला शांत कर लिया गया, और दोबारा बैठक शुरू की गयी। परंतु विवाद की पृष्‍ठभूमि तैयार हो चुकी थी।[bannergarden id=”11″]

बैठक समाप्त होने के बाद में अध्यक्ष पति ने कहा कि अभी तक की जो भी कार्यवाहियां हैं उनकी फोटोकापी सत्यापित की हुई उन्हें चाहिए। जिस पर ईओ सर्वेश कुमार ने फोटो कापी कराकर व हस्ताक्षर करके अध्यक्ष पति कृष्ण कुमार को दे दिये। इसी बीच मीडियाकर्मी ईओ से बात करने लगे कि किस सम्बंध में प्रस्ताव पास किये गये।

इसी बीच अध्यक्ष पति कृष्ण कुमार ने बाहर आकर मैदान में ईओ से कहा कि एक मिनट बात सुन लें। जैसे ही ईओ बाहर निकल कर आये। नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी ने चप्‍पल उतार कर ईओ पर हमला कर दिया। मारपीट की स्‍थ्‍िाति देख एक नगर पंचायत कर्मचारी आया और किसी प्रकार खींच कर ईओ सर्वेश कुमार को अंदर लेगया। इसी दौरान अध्‍यक्ष पति समर्थकों ने कर्मचारियों की पिटायी भी चालू कर दी। नगर पंचायत के प्रांगण में दखते ही देखते भगदड़ मच गयी।

बाद में दोनो पक्ष अपनी अपनी फरियाद लेकर थाना कमालगंज पहुंचे। एसओ कमालगंज ने दोनो पक्षों से तहरीर ले ली। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अधिकारियों से बात की जायेगी। उसके बाद कार्यवाही की जाये। दोनो पक्षों की तरफ से तनाव व्याप्त है। सफाई कर्मचारी इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोषित हैं कि ईओ पर गलत तरीके से हमला किया गया है। इसका बदला लेकर रहेंगे। थाने के बाहर सफाई कर्मचारियों की भीड़ लगी रही।

विदित है कि राजबेटी बसपा शासन काल में अनुसूचित जाति महिला के लिये आराक्षित सीट से बसपा प्रत्‍ययाशी के तौर पर चुनाव लड़कर चुनाव जीती थीं। परंतु बाद में सपा सरकार आते ही उन्‍होंने समारोह पूर्वक समाजवादी पार्टी की सदस्‍यता प्राप्‍त कर ली थी। मजे की बात है कि नगर पालिका ईओ सर्वेश कुमार भी अनुसूचित जाति से ही संबंध रखते हैं, इसलिये दलित उत्‍पीड़न का केस बनने की तो संभावना नहीं है, परंतु अन्‍य धाराओं में एफआईआर होने की संभावना है।