कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Uncategorized

FARRUKHABAD : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा निवासी एक मजदूर युवक ने कर्ज में डूब जाने के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। chandrapal,s familyयुवक की आत्महत्या की खबर सुनकर उसके परिजनों के अलावा लोगों की आंखें भर आयीं। लोग कहते रहे गरीबी का दर्द है जो सहा नहीं जाता।

नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा कूँचा निवासी चन्द्रपाल पुत्र नरेश पल्लेदारी करने का कार्य करता था। चार वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के एक वर्ष बाद उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मामा ने बताया कि हम लोग उसकी दूसरी शादी की बात कर रहे थे। चन्द्रपाल पर कर्जा भी था। शुक्रबार की सुबह वह घर से कुछ दूरी पर खड़े नीम के पेड़ के पास गया और अपनी पत्नी की साड़ी से पेड़ पर लटक गया। कुछ लोगों का कहना है कि उसने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी ने भी शुक्रबार के दिन ही आत्महत्या की थी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]