मायावती लायी पुराना लालीपॉप- दलितों के बाद सबसे बड़ी उम्मीद ब्राह्मण

Uncategorized

Mayawati Banglowलखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवर्णों को भी आरक्षण देने की वकालत की है। आज यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में मायावती ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि आरक्षण का लाभ सवर्णों को भी मिले।

[bannergarden id=”8″]

ब्राह्मण समाज भाईचारा संगठन के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में गुरुवार को आए पदाधिकारियों को ब्राह्मण समाज को बसपा से जोड़ने के लिए लोकसभा क्षेत्रवार होने वाली सभाओं के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। फिलहाल सुरक्षित व ब्राह्मण प्रत्याशियों वाले लोकसभा क्षेत्रों में ही होने वाली ब्राह्मण समाज की सभा में ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण समाज के लोगों को जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी ब्राह्मण समाज की पहली सभा चार मई को खलीलाबाद में करेगी। 12 मई को महराजगंज, 14 को सुल्तानपुर, 16 को उरई, 17 को कानपुर देहात, 19 को कुशीनगर, 21 को अंबेडकरनगर, 23 को झांसी, 26 को भदोही, 28 मई को बाराबंकी, 30 को कौशाम्बी व 31 मई को मोहनलालगंज में सभा होगी। एक जून को उन्नाव, तीन को देवरिया, चार को कन्नौज, पांच को आगरा, छह को बहराइच, आठ को बलिया, दस को शाहजहांपुर, 12 को फतेहपुर सीकरी, 13 को इटावा, 15 को मछलीशहर, 16 को फूलपुर, 17 को मिश्रिख, 19 को बांसगांव, 20 को लालगंज, 21 को लखीमपुर, 24 को गाजियाबाद, 26 को बुलंदशहर, 28 को हाथरस तथा 29 जून को नगीना में सभा होगी। पहली जुलाई को हरदोई, तीन को रार्बट्सगंज, चार को मिर्जापुर, पांच को कैसरगंज तथा सात जुलाई को लखनऊ में ब्राह्मण समाज की जनसभा होगी।
[bannergarden id=”11″]