FARRUKHABAD : अचानक सोने के भाव में हुई भारी गिरावट से खरीददारों की भीड़ सर्राफा दुकानों पर देखने को मिली। भीड़ भी इतनी कि लोग मुड़ मुड़ कर यह देखने लगे कि जो दुकान कल तक एक दो ग्राहकों तक ही सीमित रहती थी वहां अचानक दर्जनों लोग क्यों खड़े हैं। कोई कह रहा सोना बट रहा है तो कोई कह रहा फ्री में। नतीजन कई दिनों से सर्राफा दुकानदार धड़ल्ले से विक्री करने में जुट गये हैं।
[bannergarden id=”8″]
शहर क्षेत्र के सेठगली में तो सर्राफा दुकानों में खास भीड़ नजर नहीं आयी। वहीं नेहरू रोड पर भी कुछ दुकानदार मख्खियां मारते नजर आयीं। लेकिन जिन सर्राफा दुकानदारों के पास विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषणों के स्टाक मौजूद थे उन दुकानों पर जनपद तो छोड़िये अन्य जनपदों से भी ग्राहकों ने आकर अपना डेरा जमा लिया। 26 हजार के आस पास हुए सोने के भाव से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह है और उत्साह होना भी लाजमी है क्योंकि सहलग अब लगभग शुरू हो चुकी है और किसी को अपनी पुत्री की शादी करनी है तो किसी को पुत्र की। खरीददारी में हजारों रुपये का अंतर आने से जिन घरों में शादी समारोह होना है उनकी तो पांचों उंगलियां घी में आ गयीं हैं।
खासकर मुस्लिम समाज में सोना खरीददारी को लेकर अधिक उत्सुकता नजर आयी। नेहरू रोड पर कई दुकानों में मुस्लिम खरीददार महिलायें व पुरुष खचाखच भरे रहे और जमकर सोने की खरीदारी की। सर्राफा व्यापार के जानकारों की मानें तो सोना अभी तकरीबन एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम गिरने की संभावना जतायी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी ग्राहक खरीददारी करने में जुट गये हैं।