17 दिन बाद तुड़वाया गांधी का अनशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए गैस एजेंसियों और गोदामों पर रेट लिस्ट का प्रदर्शन करवाने के लिए विगत 17 दिनों से अनशन कर रहे सुनील गांधी को बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट व डीएसओ ने जूस पिलाकर उसका अनशन तुड़वा दिया। परन्तु इसके बावजूद डीएसओ सुनील गांधी को गच्चा देने में कामयाब हो गये। रेटलिस्ट स्थाई रूप से पेंट कराने के स्थान पर बोर्ड बनवा लिये गये हैं। जिनको जब चाहे कालाबाजारी अपनी सुविधा से हटा और छुपा सकता है।

[bannergarden id=”8″]
विदित है कि विगत 17 दिनों से सुनीलगांधी गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए अनशन कर रहा था। विगत सप्ताह हालत बिगड़ने पर उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विगत तीन दिनों से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गयी थी। जिसके बाद बार एसोसिएशन भी उनके समर्थन में उतर आयी थी। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने कई बार सुनीलगांधी को झूठे आश्वासन देकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया। परन्तु सुनील गांधी अपनी मांग पूरी होने तक अनशन तोड़ने पर राजी नहीं थे। दो दिन पूर्व भी डीएसओ गुलाबचन्द्र यादव ने स्वयं मीडिया के सामने सुनीलगांधी से उसी दिन शाम तक रेटलिस्ट पेंट करा देने का आश्वासन दिया था। परन्तु बुधवार तक भी यह काम न होने पर बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विपनेश सक्सेना ने नगर मजिस्ट्रेट से भेंट कर इस सम्बंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया।
[bannergarden id=”11″]
जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट ने स्वयं डीएसओ के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचकर श्री गांधी को गैस एजेंसियों पर लगने वाले बोर्ड दिखाये। इसके बाद सुनील ने अनशन तोड़ दिया।

परन्तु यहां भी कालाबाजारियों का जिला पूर्ति कार्यालय से चल रहे गठजोड़ को कामयाबी मिल गयी। डीएसओ गैस एजेंसियों पर रेटलिस्ट पेंट कराने के स्थान पर बोर्ड लगाने की जुगत पर सुनीलगांधी को राजी करने पर कामयाब हो गया।  जाहिर है जाहिर है कि एक बार रेटलिस्ट पेंट हो जाने के बाद उसमें फेरबदल करना या छुपाना थोड़ा मुश्किल होता। परन्तु बोर्ड लगाने में आसानी यह है कि जब चाहा लगा दिया, जब चाहा हटा दिया, अगर किसी ने शिकायत की तो जांचकर्ता अधिकारी ने पहुंचने से पहले फोन कर दिया कि मैं आ रहा हूं जरा बोर्ड टांग लेना। नतीजे में शिकायतकर्ता को झूठा साबित करना आसान होगा।

इस दौरान सुनील गांधी की मां कृष्ण कुमारी गुप्ता के अलावा बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विपनेश सक्सेना, अनूप कटियार, नरेश यादव, अविनाश सक्सेना, आकाश सक्सेना, पवन दुबे, राघवेन्द्र, मोनू आदि मौजूद रहे।