शेर की खाल पहनकर घुस आये हैं पार्टी में कुछ भेड़िये: नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह यादव के फतेहगढ़ के रखा रोड स्थित कास्तकार कोल्ड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने परम नगर की किशोरी द्वारा अपने पुत्र व लोकसभा प्रत्याशी सचिन पर लगे आरोपों पर सफाई दी। आरोप लगने के बाद पहली बार मीडिया के कैमरों के फ्रेम में आये मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी में इस समय कुछ भेड़िये शेर की खाल पहनकर घुस आये हैं। जिन्हें चिन्हिंत किया जाना चाहिए। जिनकी शाजिस से ही सपा की बदनामी हुई।

[bannergarden id=”8″]

राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार ने चुनाव से पूर्व जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया। पांच साल में पूरे किये जाने वाले वादे महज डेढ़ वर्ष में ही सरकार ने पूरे कर दिये। परम नगर में हुए किशोरी के अपहरण के मामले में मंत्री पुत्र पर लगे आरोपों के विषय में नरेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी के ही कुछ लोग भितरघात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ भेड़िये शेर की खाल पहनकर घुस आये हैं। जिन्हें चिन्हिंत करना चाहिए। एक तरफ वह लोग मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठाना चाह रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वही लोग सपा के लोकसभा प्रत्याशियों पर आरोप लगवा रहे हैं। जब प्रत्याशी ही नहीं जीत पायेगा तो मुलायम सिंह प्रधानमंत्री कैसे बन पायेंगे। यह वह लोग क्यों नहीं सोच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद लोगों के विरोध से फर्रुखाबाद की जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

[bannergarden id=”11″]

मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 50 सालों में कांग्रेस की सरकार देश में रही। लेकिन मुस्लिमों का कोई भला नहीं हुआ। इस दौरान मुस्लिम अपने आपको कमजोर महसूस करता रहा। मुस्लिमों को ताकत देने का काम सपा सरकार ने किया है। बसपा पर अपनी भड़ास निकालते हुए मंत्री बोले कि एक वर्ष के अंदर 18 हजार हरिजन एक्ट का मुकदमा सपाइयों पर दर्ज कराया गया। जोकि पूरी तरह से फर्जी था। यह सब बहुजन समाज पार्टी की ओछी सोच का परिणाम था। जिसका जबाव जनता ने सपा को भारी बहुमत से जिताकर दे दिया।

bheedलोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीते 10 सालों में सिर्फ महंगाई और भ्रष्टाचार ही भारत की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि बाजार में बिकने वाली हर चीज कहीं न कहीं से राजनीतिक हस्तक्षेप से जुड़ी होती है। उन्होंने परम नगर किशोरी अपहरण के मामले में लगे आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मेरा आरोप साबित करो और यदि आरोप साबित हो गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत से जनसम्पर्क करने की बात कही। इस दौरान दृगपाल सिंह बाबी व उनके भाई बढ़पुर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह ने नरेन्द्र सिंह, सचिन यादव, बाबू ग्रीशचन्द्र कटियार को 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया।

जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, जिला महासचिव समीर यादव, मंदीप यादव, मनमोहन मिश्रा, राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य, सुनील राठौर, विश्राम सिंह यादव, सुषमा जाटव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सत्यप्रकाश यादव, अनिल श्रीवास्तव, बंटी यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, बिल्लू श्रीवास्तव, वसीम अली, वारिस अली मिन्ना, लालाराम प्रधान, राजकुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।