फालोअप : झोले की पहचान पर टिकी शराब ठेकेदार से लूट की तफ्तीश

Uncategorized

FARRUKHABAD : शराब ठेकेदार राकेश दीक्षित के साथ हुई एक लाख 80 हजार की लूट के बाद गोली मार देने की घटना से पुलिस प्रशासन की सक्रियता पर सवार खड़े हो गये हैं। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने अब शराब ठेकेदार के द्वारा पैसा ले जाने के लिए प्रयोग किये गये झोले की पहचान करवा रही है।

rakesh dixitरेलवे रोड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ताबड़तोड़ दो फायर करने के बाद शराब ठेकेदार राकेश दीक्षित निवासी नबाव न्यामत खां पूर्व के साथ लूट की घटना पुलिस के लिए गले की हड्डी बन गयी है। पूरे दिन तफ्तीश और छापेमारी का दौर चला। लेकिन कोई अहम सुराग अभी हाथ नहीं लग पाया। पुलिस का मानना है कि पैसा लूटने के इरादे से हमलावरों ने फायर किया। उनका हत्या करने का इरादा नहीं रहा होगा। फिलहाल अब पुलिस शराब ठेकेदार द्वारा 1लाख 80 हजार रुपये को ले जाने वाले झोले की पहचान पर अपनी जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने इस सम्बंध में ठेके पर काम करने वाले कुछ सेल्समैनों से भी पूछताछ की। पुलिस का मानना है कि अगर झोले की डिजाइन और उस पर अंकित शब्द पता चल जायें तो घटना को खोलने में आसानी रहेगी।

[bannergargarden id=”11″]

देर शाम शहर कोतवाली में राकेश दीक्षित के ठेके से कुछ झोले भी पुलिस ने कोतवाली में मंगवाये और उसे राकेश द्वारा प्रयोग किये गये झोले से मैच करवाने का प्रयास किया। पूछताछ के दौरान सेल्समैनों ने बताया कि ठेके में कई झोले एक साथ रखे रहते थे। जिनमें से एक झोले को लेकर प्रतिदिन राकेश विक्री के पैसे लेकर घर जाया करते थे।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि झोले की डिजाइन का आंकलन होने से तफ्तीश और आसान हो जायेगी। आज कई लोगों से इस सम्बंध में पूछताछ की गयी है।

[bannergargarden id=”8″]