तहसील दिवस में अधिकारियों के हाथ लगी बड़ी सफलता, 70 शिकायतों में एक का मौके पर ही निस्तारण

Uncategorized

FARRUKHABAD  : शासन द्वारा जनता की समस्याओ को त्वरित गति से निबटाने के लिए लगाये जा रहे तहसील दिवस अब मात्र मजाक बनकर रह गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज उस समय सामाने आया जब जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में कायमगंज तहसील में हुए तहसील दिवस में 70 शिकायती पत्र आये जिसमें मात्र एक का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। यह अधिकारियों के लिए बड़े ही बिडम्बना की बात है कि पूरे दिन में मात्र एक व्यक्ति को ही न्याय दिला सके। बाकी न्याय की अर्जी देकर अपने घरों को लौट गये।

[bannergarden id=”8″]

अपर जिलाधिकारी केके सिंह की अध्यक्षता में लगे कायमगंज तहसील दिवस में 70 शिकायती प्रार्थनापत्र आये। जिसमें एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में लगे तहसील दिवस में गांव दीपपुर नगरिया में तालाब पर अवैध निर्माण व कब्जा करने की शिकायत वहीं के कुलदीप मिश्रा ने की। इसी गांव के यादराम ने शिकायत की कि प्रधान पति प्रदीप कुमार पाल मेरे दरवाजे के सामने बने चबूतरे को उखड़वाकर पुरानी नाली से दो फिट बड़ाकर नाली का निर्माण करा रहा था। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई एवं अन्य परिजनों को लाठी डन्डों से मारापीटा।

[bannergarden id=”11″]

नगला बसोला के सोवरन सिंह न्द्रपाल,रामनिवास,मदन,गेंदन,फूलसिंह आदि ने आरोप लगाया कि प्रार्थीगणों को डा०राममनोहर लोहिया के तहत शौचालय एवं इन्द्राआवास मिले हैं। लेकिन शौचालय में सिर्फ एक बोरी सिमेन्ट ही लगाया गया है। जिससे उसकी दीवार कभी भी गिर सकती है। उन्होंने शिकायत की कि इन्द्राआवास में पांच हजार रूपये व शौचालय पर दो हजार रूपये प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी ने लिए। जिसने यह सुविधा उपलब्ध नहीं करा पायी। उनको उनके हकों से वंचित कर दिया गया। तहसील दिवस में अपरपुलिस अधीक्षक ओपी सिंह,उपजिलाधिकारी आरके पटेल,तहसीलदार सरोज कुमार,सीओ राजीव सिंह,कोतवाली प्रभारी पीके चावला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं सदर तहसील में जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में 125 शिकायती पत्र आये। जिनमें राजस्व के 40, नगर पालिका के 7, नगर पंचायत कमालगंज की एक, समाजकल्याण की 6, विकास से सम्बंधी 19, विद्युत विभाग 8, पुलिस से सम्बंधी 21, चकबंदी की 9, शिक्षा सम्बंधी 2, आपूर्ति की दो , डूडा 2, सूचना अधिकारी की एक, जलनिगम दो, वन विभाग एक, स्वास्थ्य विभाग एक, जिला विकलांग 2, उप निबंधक की एक शिकायत आयी। जिनमें से मात्र 3 शिकायतीपत्रों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

तहसील दिवस में विकलांग प्रमाणपत्रों को बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ने आदेशित किया कि प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील दिवस में व शेष द्वितीय व चतुर्थ मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दिन के 12 बजे के पश्चात प्रमाणपत्रों को जारी किया जाये। वहीं गैस कनेक्शन के दाम, सिलेण्डरों की कीमत का निर्धारण मूल्य प्रदर्शित न किये जाने की शिकायत पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी गुलाबचन्द्र को सम्पूर्ण जांच करने के निर्देश दिये।

नेडा, डूडा, मनोरंजन कर, मण्डी समिति अधिकारियों के तहसील दिवस से अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।