लखनऊ : पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने कार्यभार संभालते ही पुलिसकर्मियों को उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है। साथ ही इस बात की कड़ी हिदायत दी है कि अगर कोई पुलिसकर्मी मर्यादा का उल्लंघन करेगा और अवांछनीय हरकत करते मिला तो उसे बर्खास्त कर दिया जायेगा। इस सिलसिले में अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अरुण कुमार की ओर से पुलिसकर्मियों को एसएमएस अलर्ट भेजा जा रहा है।
[bannergarden id=”8″]
सोमवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों को अपनी छवि ठीक करने की हिदायत दे दी गयी है। सभी थानाध्यक्ष स्तर तक एसएमएस के जरिए यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के कांधला थाने में एक बर्थडे पार्टी में थानाध्यक्ष द्वारा शराब की बोतल लेकर हंगामा किये जाने, मथुरा में वसूली के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति को मारने, बुलंदशहर में दुष्कर्म पीड़िता को ही लाकप में बंद करने जैसी कुछ घटनाओं ने पुलिस के माथे पर दाग लगाया है। विश्वकर्मा ने कहा कि सूबे में 1500 पुलिस स्टेशन हैं और अगर दो चार की काली करतूत के चलते सब पर अंगुली उठे यह ठीक नहीं है। इसलिए दो टूक कह दिया गया है कि अगर नौकरी प्यारी है तो बेहतर आचरण और व्यवहार करो। विश्वकर्मा ने कहा कि अब जिसकी भी गंभीर शिकायत मिली और जांच में सही पायी गयी तो उसे बर्खास्त कर दिया जायेगा।
[bannergarden id=”11″]