FARRUKHABAD : कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीपपुर नगरिया प्राथमिक विद्यालय में फर्जी कागजातों से नियुक्त की गयी महिला शिक्षामित्र के सम्बंध में गांव के ही निवासी शिवकिशोर मिश्र पुत्र रामलडैते मिश्र ने जिलाधिकारी पवन कुमार से शिकायत की है। वहीं गांव की ही शशि देवी पत्नी राघवेन्द्र सिंह ने प्रेरक चयन में की गयी धांधली की जांच कराने की मांग की है।
[bannergarden id=”8″]
शिवकिशोर ने जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत दीप पुर नगरिया में शिक्षामित्र शैलवाला पाल पत्नी अमरसिंह पाल की नियुक्ति शासना से रोक लगने के बाद की गयी। महिला शिक्षामित्र की उम्र, शैक्षिक योग्यता में भी निश्चित रूप से फर्जीबाड़ा छिपा है। महिला शिक्षामित्र ने हाईस्कूल तो पास किया है लेकिन इण्टरमीडिएट के प्रमाणपत्रों को किसी अन्य संस्थान से फर्जी तरीके से हासिल कर वर्तमान में नौकरी कर रही है। उक्त के सन्दर्भ में प्रार्थी ने कई बार फर्जीवाड़ा खेल की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिलाधिकारी को अवगत कराया। सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचनायें भी उपलब्ध नहीं करायी गयीं। राजकिशोर ने फर्जी शिक्षामित्र की किसी प्रशासनिक अधिकारी से जांच करवाकर दण्डित करने की मांग की है।
[bannergarden id=”11″]
वहीं दीपपुर नगरिया निवासी शशि देवी पत्नी राघवेन्द्र मिश्र ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि साक्षर भारत मिशन के तहत मनमाने तरीके से गांव में प्रेरक का चयन कर लिया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा गलत तरीके से कम योग्यता वाली महिला मोहन प्यारी पत्नी कौशल पाल का चयन कर लिया गया है। जबकि वास्तविकता में चयन उसका किया जाना था। शशि देवी ने मांग की कि भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच करवाकर दण्डित किया जाना चाहिए।