संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्व की मौत, तालाब से शव बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौसारा गांधी निवासी वृद्व रामप्रकाश उर्फ कल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस शव वृद्व के ramprakashशव को गांव के ही पास स्थित तालाब से शव भी बरामद कर लिया है।

sarveshमौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पुत्र सर्वेश ने बताया कि बीते दो वर्ष पूर्व उसकी मां की मौत हो गयी थी तब से उसके पिता रामप्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। बीते रविवार को सुबह गेहूं काटने गये थे। जहां से लौटने के बाद शाम 6 बजे से रामप्रकाश कहीं गायब हो गये। काफी खोजवीन करने पर भी कहीं पता नहीं चला। लेकिन जब नौसारा के ही निवासी कुछ युवक तालाब की तरफ गये तो उन्हें तालाब में शव दिखायी दिया। शव की सूचना उन्होंने गांव में आकर दी तो तालाब के किनारे काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी। तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

policeरामप्रकाश के एक पुत्र सर्वेश व दो पुत्रियां 8 वर्षीय बेबी व 5 वर्षीय रेखा हैं। जिनका पिता की मौत के बाद रो रो कर बुरा हाल है। छोटे छोटे बच्चों के अनाथ हो जाने से लोगों की आंखें नम हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक मृतक के पुत्र सर्वेश द्वारा किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गयी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]