अम्बेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदर्श, सोनू, विपिन व शिवम ने बाजी मारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से बीते 4 नवम्बर को फर्रुखाबाद, कायमगंज व राजेपुर तहसील में अलग अलग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को रविवार को अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में किये गये समारोह के दौरान पुरस्कार वितरित किये गये। प्रतियोगिता में शामिल अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

ग्राम चांदपुर में अम्बेडकर प्रतिमा पर हुए समारोह में सबसे पहले अम्बेडकर प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग में अलग अलग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सबसे ज्यादा 73 अंक पाने वाले आदर्श सिंह को प्रथम, ऋषि पाण्डेय को द्वितीय, विनय प्रताप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग में शिवम प्रथम, नवोदिता द्वितीय, गुरुचरन तृतीय स्थान पर रहे।

[bannergarden id=”11″]
वहीं कायमगंज के क्रय विक्रय समिति में हुए कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सोनू शर्मा प्रथम, मोहित शर्मा द्वितीय, सचिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में विपिन कुमार प्रथम, जितेन्द्र कुमार द्वितीय व प्रदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान ग्रामीण बैंक मैनेजर सिवारा खास सीपी सिंह, सिकंदरपुर खास के शिक्षक ए पी सिंह, सहायक अध्यापक अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल चांदपुर विजय बहादुर, प्रधानाध्यापक खुम्मरपुर सुभाषचन्द्र आदि मौजूद रहे।