लखनऊ.उत्तर प्रदेश के मंत्री राजाराम पांडेय को महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणियां करना मंहगा पड़ गया है। उन्हेंमंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। राज्यपाल बीएल जोशी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सलाह पर पांडे को उनके पदसे कार्यमुक्त कर दिया। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी के हस्ताक्षर वालेनोटीफिकेशन में कहा गया है, पहले से ही 61 विभागों का प्रभार संभाल रहेमुख्यमंत्री को खादी एवं ग्रामीण उद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
विदित है कि कुछ समय पहले सुल्तानपुर में एक समारोह में पांडेने एक महिला जिला अधिकारी के. धनलक्ष्मी की मौजूदगी में उनकी सुंदरता की प्रशंसा करदी थी। पांडेय ने 6 फरवरी को सुल्तानपुर में कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे हरबार खूबसूरत डीएम के साथ काम करने का मौका मिला है।… पहले डीएम कामिनीचौहान रतन थीं। उन्हें देखा तो लगा कि उनसे खूबसूरत महिला हो ही नहीं सकती।लेकिन यह नई डीएम धनलक्ष्मी तो उनसे भी खूबसूरत हैं… बहुत ही मधुर वाणीहै… कार्यक्षमता भी अधिक है.. इनकी कद काठी भी बहुत अच्छी है।’इस पर भी काफी विवाद हुआ था।
पांडेय ने शनिवार को प्रतापगढ़ में कहा था , ‘सीवर निर्माण एक सपना था। अब वहपूरा हो रहा है। ऐसे में थोड़ी दिक्कत तो होगी ही। सीवर निर्माण के बादसड़कों को हेमा मालिनी नहीं तो माधुरी दीक्षित के गाल सरीखा तो बनवाया हीजाएगा।’ इससे पहले शुक्रवार को कहा था, ‘बेला की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चमकेंगी। अभी तो फेश्यिल हो रहा है।’
मंत्री के बयान की सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों ने निंदा की थी। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, मंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती।