रोजी पब्‍लिक स्‍कूल के विरुद्ध पीड़ित छात्र हाईकोर्ट जाने को तैयार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के जेएनवी रोड स्‍थित रोजी पब्‍लिक स्‍कूल के विरुद्ध पीड़ित छात्रों ने अब प्रशासन से नाउम्‍मीद हो कर उच्‍च न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है। विदित है कि लगभग आधा सैकड़ा छात्रों ने मनमाने ढंग से कक्षा 11 में फेल कर दिये जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। डीम ने इस संबंध में डीआईओएस को जांच सौंपी थी। परंतु चांज में विलंब के चलते अपने बच्‍चों के भविष्‍य को अंधकार में देख अभिभावक अब उच्‍च न्‍यायालय जाने की तैयारी में हैं।

cbselogo4विदित है कि रोजी पब्‍लिक स्‍कूल ने इस वर्ष लगभग आधा सैकड़ा छात्रों को कक्षा 11 में फेल कर दिया है। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के पास केवल साइंस व कामर्स में एक सीमित छात्रों की ही अनुमति है। जबकि स्‍कूल ने उनसे कक्षा 11 में एडमीशन के समय 30-30 हजार रुपये ले अनुमति से कहीं अधिक छात्र भर लिये थे। अब कक्षा 12 में चूंकि बोर्ड की परीक्षा होनी है सो उसमें केवल अनुमति के अनुसार ही छात्र परीक्षा दे सकते हैं, सो शेष बच्‍चों को मनमाने ढंग से फेल बता दिया गया है। इनमें से कई छात्रों के तो कक्षा 10 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक थे। जब छात्रों के अभिभावकों ने हंगामा किया तो अलग से फोन कर कुछ सक्रिय अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर कक्षा 11 पास का ‘ट्रांसफर सर्टिफिकेट’ थमा दिया गया, जिसमें इन बच्‍चों को पास दर्शाया गया है। टीसी ले चुके यह अभिभावक अब बच्‍चों की कक्षा 11 की मार्क्सशीट मांग रहे हैं। अभिभावकों के अनुसार अब टीसी देकर फंस चुका विद्यालय मार्क्सशीट  देने में आना कानी कर रहा है।

पीड़त अभिभावकों व छात्रों ने विगत दिनों प्राविधिक शिक्षा राज्‍य मंत्री नरेंद्र सिंह यादव से भी भेंट कर मुख्‍यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि रोजी पब्‍लिक स्‍कूल से दैनिक जागरण के संवाददाता सत्‍यमोहन पाण्‍डेय का संबंध होने के कारण जिला प्रशासन उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस संबंध में दैनिक जागरण के मुख्‍यालय को भी शिकायत किये जाने की जानकारी दी गयी है।

To CM aउल्‍लेखनीय है कि पूर्व में पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने इस संबंध में जिलाधिकारी पवन कुमार से भेंट कर प्रकरण की शिकायत कर जांच कराये जाने की मांग की थी। डीएम ने इस संबंध में जिलाविद्यालय निरीक्षक से जांच कराने का आश्‍वासन दिया था। परंतु अभी तक जांच में कोई प्रगति न होते देख मायूस अभिभावक उच्‍च न्‍यायालय की शरण में जाने की तैयारी में हैं।

To DM aकई अभिभावकों ने बताया कि रोजी पब्‍लिक स्‍कूल ने सीबीएसई से मान्‍यता की अनेक शर्तों का खुला उल्‍लंघन किया है, जिनके संबंध में आरटीआई के माध्‍यम से जानकारियां जुटाई जा रही हैं। सीबीएसई को भी विद्यालय की मनमानी के विषय में अवगत करा दिया गया है।