मोदी पर फिर जेडीयू हमलावर, दिलाई गुजरात दंगों की याद

Uncategorized

 

 

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली में हो रही जेडीयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में जनता दल यूनाइटेड प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के मामले में अपने पुराने रुख पर कायम दिख रही है। आज अधिवेशन के पहले दिन जेडीयू ने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी को भी निशाने पर लिया। जेडीयू के सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी जेडीयू को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं।

1प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू ने जहां नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों की याद दिलाई वहीं बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की सलाह दी। जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी नाकाम रहे। 2002 के दंगे में मोदी को जितना मुस्तैद होना चाहिए था उतना मुस्तैद नहीं थे।

त्यागी ने बीजेपी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि गठबंधन काफी लंबे समय से चल रहा है। कई राज्यों से गठबंधन को लेकर शिकायत आ रही है, गठबंधन का पालन नहीं हो रहा है। साथ ही त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं। बीजेपी ने कोई मोदी के नाम पर कोई ऐलान नहीं किया है। त्यागी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग को मोदी ये पूछने का अधिकार नहीं क्योकि कांग्रेस के लोगों ने दिल्ली में वही किया।

जेडीयू ने ये भी साफ किया है कि एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान हर हाल में चुनाव से पहले होगा। जेडीयू इन मुद्दों पर किसी तरह समझौता करने को तैयार नहीं। वहीं त्यागी ने ये भी कहा कि बीजेपी मित्र पार्टी है, मित्रों से कोई सौदेबाजी नहीं की जाती। बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड अगर पीएम कैंडीडेट पर कोई फैसला लेती है तब हम कुछ कहेंगे।

वहीं जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा कि पीएम बीजेपी का होना है। उनको ऐलान करना चाहिए। हमारी पार्टी का रुख साफ है कि ऐसा नेता हो जो सबका प्रतिनिधित्व कर सके। जेडीयू को मोदी का नाम मंजूर नही है ये जगजाहिर है, ये सब लोगों ने कह दिया है। हमारी पार्टी को मोदी के बारे में जो कहना था कह दिया है। हमने ये भी कह दिया है कि जिस पर ऐसे दाग हो जो धुलते नहीं हैं। इस देश में वही पीएम हो सकता है जिसे हर सेक्शन सेक्युलर मानता हो।