FARRUKHABAD : जनपद में बालू खनन का प्रशासन द्वारा ठेका न किये जाने के बावजूद भी पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। अवैध बालू खनन करके लाने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों से प्रति दिन पिकेट ड्यूटी पर लगी पुलिस द्वारा प्रति दिन हजारों की वसूली की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस अवैध बालू खनन के कारोबार में विभागीय उच्चाधिकारी भी शामिल बताये गये हैं।
सुबह होते ही गाड़ियों और डल्लफों, ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से जनपद के अंगूरीबाग, घटियाघाट, शमसाबाद, कंपिल, कमालगंज इत्यादि गंगा घाटों से अवैध बालू खनन करके लाया जाता है। जिसमें पुलिस बखूबी रुपये वसूलकर खुलेआम इनको बालू खनन करवाने का ठेका ले लेती है। फिर चाहे भीड़भाड़ वाले इलाके चौक पर बालू को बेचा जाये या फिर आवास विकास जैसे पॉश कालोनियों में। इन अवैध कारोबारियों से कोई भी कुछ कहने वाला नहीं है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा प्रति दिन वसूले जा रहे हजारों रुपयों में प्रशासनिक अधिकारियों का भी हिस्सा शामिल रहता है। यही बजह है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस अवैध बालू खनन के कारोबार को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रहा है।