इलाहाबाद : कान्वेंट स्कूलों के मनमाने रवैये के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को अभिभावक एकता समिति के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावकों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय अधिकारी एस देवदास को ज्ञापन सौंपा गया।
समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन में कान्वेंट स्कूलों में मनमाना ढंग से फीस बढ़ोत्तरी, कैंपस के भीतर कॉपी किताब बेचे जाने, बिना परीक्षा परिणाम घोषित किए अगली कक्षा में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू किए जाने का विरोध किया गया। समिति ने मांग की है कि सीबीएसई बोर्ड मामले में हस्तक्षेप कर स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाए। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता, अतुल तिवारी, पप्पन जी टंडन शामिल रहे। प्रदर्शन में पंकज साहू, अतुल खन्ना, बृजेश निषाद, सुनील अग्रहरि, रामजी यादव, विनोद अग्रहरि, आशा केसरवानी, आरती केसरवानी, प्रेम चंद्र पांडेय, शाहीन बेगम, रिंकी जायसवाल, सुषमा रानी, सोन, दीपक, अयोध्या प्रसाद, नीषू साहू, नितीश, राजा आदि शामिल रहे।
[bannergarden id=”8″]
अभिभावकों से कर रहे दुर्व्यवहार
अभिभावक एकता समिति ने आरोप लगाया है कि तमाम निजी स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी या मनमाना वसूली का विरोध करने या जानकारी मांगे जाने पर अभिभावकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। स्कूल प्रबंधन बच्चों का नाम काट देने या फेल कर देने की धमकी देता है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए लाचार अभिभावक मौन साध लेते हैं। समिति अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि संगठन इस तरह के मामलों में अभिभावकों से बातचीत करके उसको उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएगा। यह भी कहा कि कान्वेंट स्कूलों से उनके आय-व्यय पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की जाएगी।
समिति चलाएगी अभियान
समिति ने कान्वेंट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की है। समिति की ओर से शनिवार को घंटाघर चौराहे पर 12 बजे शिक्षा माफिया का पुतला दहन, 14 अप्रैल को शाम छह बजे से कैंडिल मार्च, 16 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन, 18 अप्रैल को डीआइओएस कार्यालय का घेराव, 20 अप्रैल को सुबह दस बजे बिशप हाउस का घेराव किया जाएगा।
[bannergarden id=”11″]