आइआइएम लखनऊ ने घटायी फीस

Uncategorized

IIM LUCKNOWलखनऊ : एक तरफ जब आइआइएम अहमदाबाद और आइआइएम बेंगलूर अपनी फीस बढ़ा रहे हों, ऐसे में देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शुमार भारतीय प्रबंध संस्थान लखनऊ (आइआइएमएल) ने फीस घटाने का फैसला लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत दी है। आइआइएमएल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनजमेंट (पीजीजपी) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी एबीएम) की फीस को 10 फीसदी घटाने का निर्णय लिया है।

[bannergarden id=”8″]
आइआइएमएल के दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनजमेंट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों की फीस अभी 12 लाख रुपये है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के फैसले के बाद 2013-15 के सत्र के लिए अब इन दोनों पाठ्यक्रमों की फीस 10.8 लाख रुपये होगी। संस्थान के निदेशक प्रो.देवी सिंह ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि जब देश में किसी आइआइएम ने फीस घटायी हो। आइआइएमएल ने वर्ष 2011 से फीस नहीं बढ़ायी है। हाल ही में आइआइएम अहमदाबाद ने अपनी फीस को बढ़ाकर 16.6 लाख रुपये और आइआइएम बेंगलूर ने 17 लाख रुपये कर दिया है।

[bannergarden id=”8″]
संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ.जेजे ईरानी ने कहा कि ‘फीस घटाने का फैसला लेकर हमने महंगी होती शिक्षा के दौर में हवा के विपरीत जाकर छात्रों व अभिभावकों को सुकून देने की कोशिश की है। यह फैसला आइआइएमएल जैसे शीर्ष प्रबंध संस्थान में पढ़ाई के इच्छुक कई जरूरतमंद छात्रों के लिए मददगार साबित होगा। साथ ही, संस्थान में दाखिला देने के लिए हमारे पास प्रतिभाशाली छात्रों का बड़ा दायरा उपलब्ध होगा।’ निदेशक प्रो.सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान संस्थान की यह कोशिश रही है कि वह कुशल वित्तीय प्रबंधन के साथ अपनी आमदनी के स्त्रोत बढ़ाये। उन्होंने बताया कि आइआइएमएल अब सरकारी अनुदान पर आश्रित नहीं हैं।