प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में किये गये अंधेरे को मशाल जुलूस निकाल दी चेतावनी

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अघोषित बिजली कटौती के चलते नगर के व्यापारी आक्रोषित हुए और उन्होंने चौक से लेकर लाल दरबाजे तक मशाल जुलूस निकाल प्रशासन को चेताया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र बिजली व्यवस्था दुरुस्त न हुई तो व्यापारी बाजार बंदी पर उतारू हो punni shukla1जायेंगे।

प्रदेश सरकार द्वारा कन्नौज, एटा, इटावा के लिए जिस तरह से दोनो हाथों से पैसे की बारिश कर विकास कार्य कराये जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र से सटे फर्रुखाबाद जनपद को लगभग हर सुविधा से वंचित क्यों किया जा रहा है। यह कहना जुलूस में शामिल उन व्यापारियों का था जो अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर मशाल जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस में शामिल एक शक्स ने शायराना अंदाज में आखिर कह ही दिया –
कभी सर्दी कभी गर्मी, यह कुदरत के नजारे हैं
प्यासे वह भी रह जाते हैं जो दरिया के किनारे हैं।

[bannergarden id=”8″]

punni shuklaदिल में छिपी बात आक्रोष में जुबां पर आ गयी। कन्नौज, एटा, इटावा को दरिया की संज्ञा देने वाले लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और फर्रुखाबाद जिले को प्यासा कह डाला। मशाल जुलूस उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा बल्लू व सेठ गली स्टेट बैंक उद्योग व्यापार मण्डल मुकेश कुमार की अगुआई में निकाला गया। जिसमें व्यापारियों ने शहर में विद्युत की खराब व्यवस्था को दुरुस्त करने को सरकार व शासन को शीघ्र कार्यवाही करके विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी। मनोज मिश्रा ने कहा कि जिले में प्रदेश सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती से व्यापारी पूरी तरह से परेशान हो गया है। मुकेश कुमार ने कहा कि जर्जर तारों से आये दिन शार्ट सर्किट से आग लगने का खतरा रहता है। वोल्टेज भी कम आते हैं जिसको शीघ्र सुधारा जाये।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान पुन्नी शुक्ला, बंटी सरदार, संजय गर्ग, मुकेश बाथम, शिवाशीश तिवारी, कार्तिकेय तिवारी, कमल वर्मा, अमित मनचंदा, हैप्पी अग्निहोत्री, कमलदीप, अमित मिश्रा, विनय दुबे, दिनेश वर्मा, रिंकू, प्रदीप शुक्ला, संजय रस्तोगी, सुरेश कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।