शमसाबाद(फर्रुखाबाद) : प्रदेश की कानून व्यवस्था में सापइयों के योगदान का अंदाजा शुक्रवार को थाना शमसाबाद में हुई घटना से बखूबी लगाया जा सकता है। एक महिला की झूठी एफआईआर न लिखवा पाने से गुस्साये नेता जी थानाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाकर साथियों के साथ थाने में ही हंगामा कर दिया। माहौल गर्माते देख बेचारे एसओ ने SORRY बोलकर किसी तरह जान छुड़ाई।
उल्लेखनीय है कि सपा के नगलापरसौली के सेक्टर प्रभारी चंद्र पाल दलेल गंज निवासी एक महिला गुड्डी देवी को लेकर थाने गये थे, गुड्डी देवी की शिकायत थी कि उसकी जेठानी पुष्पा देवी ने उसके साथ मारपीट की है, व कान से कुंडल नोच लिये हैं। थानाध्यक्ष डीके सिंह ने संबंधित चौकी इंचार्ज को मामले की जांच करने मौके पर भेजा तो पता चला कि वास्तव में पीड़ित तो बेचारी पुष्पा है। गुड्डी देवी ने ही उसे मारा पीटा था। मामला झूठा होने की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया। नेताजी ने कुछ ले-दे कर मामला बनाने की बात रखी, एफआईआर न सही थाने बुलाकर दूसरे पक्ष को ठोंक देने की भी बात रखी। परंतु एसओ ने उन्हें डांट दिया।
क्लाइंट के सामने हेटी पर नेताजी को गुस्सा आ गया। अपने साथियों लाल मियां, दयानंद, इजहार, लल्लन व राकेश आदिय के साथ थाने पहुंच कर हंगामा कर दिया। थानाध्यक्ष पर सापाइयों के साथ अभद्रता करने का अरोप लगाते हुए जमकर खरी खोंटी सुना दीं। मामला गर्माते देख थानाध्यक्ष ने किसी प्रकार सपा नेताओं से SORRY बोल कर मामला निबटाया।